back to top
22 दिसम्बर, 2024
spot_img

वैशाली के इतिहास, सभ्यता, संस्कृत का दीदार करेंगे सिंहवाड़ा के नौनिहाल

spot_img
spot_img
spot_img

वैशाली के इतिहास, सभ्यता, संस्कृत का दीदार करेंगे सिंहवाड़ा के नौनिहाल सिंहवाड़ा, देशज टाइम्स ब्यूरो। प्रखंड के टेकटार पंचायत में शनिवार को राजकीय उत्क्रमित माध्यमिक विधालय मधुपुर स्कूल के बच्चे वैशाली के इतिहास को पढ़ने व समझने के लिए यहां से रवाना हुए। मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना के तहत छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक परिभ्रमण के लिए भेजा गया है। मकसद यही है, बच्चों को एतिहासिक स्थलों की जानकारी दी जाए।

इसी के तहत राजकीय उत्क्रमित माध्यमिक विधालय मधुपुर के छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक परिभ्रमण में वैशाली ले जाने का निर्णय विधालय परिवार की ओर से लिया गया। इससे पहले  बच्चों के अभिभावकों ने शैक्षणिक परिभ्रमण में बच्चों को ले जाने की सहमति दी थी।

इसमें नौंवी व दसवीं के छात्र -छात्राओं को विधालय परिवार की ओर से प्रधानाध्यापक गुलाब चौधरी के नेतृत्व में शिक्षक,शिक्षिका के साथ छात्र-छात्राओं को बस से रवाना किया। इस यात्रा में प्रधानाध्यापक सहित शिक्षक ओम प्रकाश पाठक, शिक्षिका अंजना कुमारी सहित कुल 37 छात्र-छात्राओं को इस यात्रा में किया गया। शामिल बच्चों ने बताया, परिभ्रमण में जाने को लेकर हम सभी बेहद उत्साहित हैं। वहां हमें वैशाली की संस्कृति, सभ्यता व इतिहास को बेहद नजदीक से समझने का मौका मिलेगा। मौके पर ग्रामीणों ने बताया,बच्चे जा रहे हैं लेकिन हम लोगों में खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। बच्चों को बस में बैठाकर हम लोगों को विदा करने में काफी खुशी हो रही है।वैशाली के इतिहास, सभ्यता, संस्कृत का दीदार करेंगे सिंहवाड़ा के नौनिहाल

 

 

 

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें