बेनीपुर, देशज टाइम्स ब्यूरो। क्षेत्र के शिवराम चौक पर सामाजिक कार्यकर्ता सुनील कुमार झा मोती बाबू की अध्यक्षता में मंगलवार को ग्राम सुधार कमेटी की बैठक हुई। इसमें आम जनहित को देखते हुए स्वच्छ व शिक्षित आदर्श ग्राम की स्थापना के लिए पंचायत के सार्वजनिक, निजी समस्याओं के निदान के लिए शांति व सौहार्दयपूर्ण वातावरण माहौल बनाने व शिवराम चौक का सर्वागिण विकास के लिए कुल 37 प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक की अध्यक्षता करते हुए सुनील कुमार झा मोती बाबू ने बताया कि गांव में न्यायालय, वाद मुकदमा छोड़कर बाकी सभी तरह की समस्याओं को सामाजिक स्तर पर या ग्राम कचहरी के स्तर से सुलझाने का प्रयास किया जाएगा। स्वच्छता अभियान चलाकर पूर्ण स्वच्छ बनाने,चौक पर शौचालय निर्माण करने ,चौक का सौन्दर्यीकरण के साथ सभी मुख्य मार्गों पर सीसीटीबी कैमरा लगाने व स्कूली शिक्षा से वंचित बच्चों को विद्यालय से जोड़ने के साथ गांव में पेयजल संकट को दूर करने के लिए एक शिष्टमंडल स्थानीय प्रशासन से मिलने सहित कुल 37 प्रस्ताव पारित किए गए ।बैठक में बैद्यनाथ लाल देव ,देव कुमार झा, रघुनाथ प्रसाद भगत, अमरेश कुमार झा ,डॉ.बेचन झा , घुरन साहु, राम अवतार भंडारी, भोगेंद्र मल्लिक,राम बाबू यादव ,राजू राम बहुर चौपाल सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
- Advertisement -




You must be logged in to post a comment.