
दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। भीम आर्मी जिला इकाई दरभंगा व इंकलाबी नौजवान सभा इनौस के संयुक्त बैनर तले अंबेडकर कल्याण छात्रावास मोगलपुरा से छात्र नौजवानों का प्रतिवाद मार्च सह कैंडल मार्च गुरुवार को निकला। मार्च छात्रावास से चलकर गंगासागर मदारपुर अल्लपट्टी चौक होते कर्पूरी चौक पर जाकर विरोध सभा में तब्दील हो गया। प्रतिवाद मार्च सह कैंडल मार्च का नेतृत्व भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष भोला पासवान, सुनील पासवान, राजू सुमन वहीं इंकलाबी नौजवान सभा इनौस के जिला अध्यक्ष केसरी कुमार यादव, रंजीत राम, आइसा के मयंक कुमार सिंह, जिला सचिव विशाल मांझी, भगत सिंह युवा बिग्रेड के इंद्रजीत कुमार राम ने संयुक्त रूप से किया। प्रतिवाद सह कैंडल मार्च के मौके पर आयोजित विरोध सभा की अध्यक्षता भीम आर्मी के राजेश कुमार विजय पासवान (इनौस) के श्याम सुंदर राम व राजेश राम ने संयुक्त रुप से किया।

मौके पर आयोजित विरोध सभा को संबोधित करते हुए भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष भोला पासवान ने कहा कि नीतीश-मोदी राज में अंबेडकर कल्याण छात्रावास में रहने वाले छात्रों के ऊपर हमला तेज हुआ है। आरा अंबेडकर कल्याण छात्रावास में योगेश कुमार राम को अपराधियों ने छात्रावास में घुसकर गोली मार दी। नीतीश-मोदी राज को अपराधियों का राज इस घटना ने साबित कर दिया है।,दरभंगा के बरगांव ओपी में दलित छात्रा के गैंगरेप के आरोपी खुलेआम घूम रहा है। दरभंगा अंबेडकर कल्याण छात्रावास के छात्रों को अपराधी चरित्र के लोगों की ओर से परेशान किया जा रहा है। विरोध करने पर प्रशासन उल्टे झूठा मुकदमा में छात्रों को फंसा देने की धमकी दे रहा है। इसको भीम आर्मी व इनौस बर्दाश्त नहीं करेगा।

विरोध सभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष केसरी कुमार यादव व रंजीत राम ने संयुक्त रूप से कहा, बिहार के नीतीश मोदी राज में अपराधियों का मनोबल चरम पर है, जिसका ताजा मामला आरआंबेडकर कल्याण छात्रावास के छात्रों पर कातिलाना हमला व तमाम दलित छात्रावास के छात्र व छात्राओं के साथ हो रहे जुल्म अत्याचार व तमाम शैक्षणिक संस्थानों में भय ,दहशत का माहौल कायम हुआ है। नेता द्वय ने इन तमाम घटना के जिम्मेदार नीतीश,मोदी की सरकार को मानते कहा कि बिहार के आईजीएमएस की छात्रा खुशबु को आत्महत्या करने पर संस्था की ओर से मजबूर किया गया। कहा कि संजली व खुशबू को न्याय नहीं मिल रहा।बिहार में दलित गरीबों पर बढ़ते हमले को रोकने में नीतीश-मोदी विफल साबित हुए हैं। इन हालातों में दलित-गरीब विरोधी सरकार को छात्र नौजवान बर्दाश्त नहीं करेगी। आने वाले 2019 के चुनाव में तमाम दलित विरोधी सरकार को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगा। प्रतिरोध सभा व कैंडल मार्च के विरोध सभा को संबोधित करने वालों में विक्की राज, अमरजीत पासवान ,सतनारायण पासवान ,दिलीप बैठा ,चंदन साफी , विजय भूषण ,संतोष राम मनोज महतो, पंकज पासवान, कृष्ण साफी,राजीव कुमार, अखिलेश पासवान, ललन साफी समेत अन्य शामिल थे।




You must be logged in to post a comment.