आकिल हुसैन मधुबनी देशज टाइम्स ब्यूरो। जब तक समाज के सभी वर्ग के महिलाओं का समुचित विकास नहीं होगा,तब तक समाज में समानता नहीं आएगी। समाज से असमानता को खत्म करने के लिए समाज स्तर पर भी महिलाओं को प्रोत्साहित किए जाने की आवश्यकता है। राज्य व केंद्र सरकार तो महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे लाने का प्रयास कर रही है, लेकिन उस प्रयास को हमारा समाज ही फलीभूत कर सकता है। यह बातें जिला परिषद् सदस्य खुशबू कुमारी ने शुक्रवार को आदर्श महिला मंडल लडुगामा बेनीपट्टी के तत्वावधान में आयोजित नई रौशनी कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए सन्हौली में कही।
कहा कि महिलाओं के बिना परिवार पूर्ण नहीं होता है, उसी प्रकार महिलाओं में जागृत आने से पूरा भारत सबल होगा। संस्था की सचिव मालती मिश्रा ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य है कि सामाजिक विकास में किस प्रकार अल्पसंख्यक महिलाएं भागीदारी कर सकती है।
उसके संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी देना, जिससे समाज के सभी वर्ग के महिलाएं आत्मनिर्भर हो सके। इस दौरान करीब दो दर्जन प्रशिक्षण पा चुके महिलाओं को कीट प्रदान की गयी। इस दौरान सोना मिश्रा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे। 




You must be logged in to post a comment.