
सिंहवाड़ा, देशज टाइम्स ब्यूरो। दिल्ली पब्लिक स्कूल सरैया में क्विज कंटेस्ट व मेरिट प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन शनिवार को किया गया। नोबेल साइंस फाउंडेशन दिल्ली के बिहार झारखंड प्रभारी दुर्गानंद झा की निगरानी में शनिवार को कक्षा एक से नौ तक के चयनित नब्बे छात्र-छात्राओं में मो. फरहान, संध्या कुमारी, फरहान रहमानी, मो. अली, विनय कुमार चौधरी, आदर्श कुमार, आदिति,सोनू कुमार ने ओएमआर सीट पर परीक्षा दी। स्कूल के निदेशक मो. नौशाद ने देशज टाइम्स को बताया कि प्रतिभागी को जिला व राज्य स्तरीय परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर 51 हजार नकद व लैपटाप इनाम में फाउंडेशन की ओर से आयोजन समिति के माध्यम से दी जाएगी। गुणवत्तापूर्ण शिक्षण व कुशल व्यवस्था को लेकर बच्चों में उत्साह है। वहीं, समय-समय पर विशेष आयोजन से विधालय परिवार को गौरवान्वित करता है। मौके पर शिक्षक संजीव कुमार झा, मोना मैनेजर, बाबर रेजा, शिवेंद्र कुमार मौजूद थे।





You must be logged in to post a comment.