
चंदन पांडेय, दरभंगा देशज टाइम्स ब्यूरो। रेशम बुनकर खादी ग्राम संघ की ओर से खादी हैंडलुम हैंडिकॉफ्ट प्रदर्शनी का आयोजन शुक्रवार से नेहरू स्टेडियम में शुरू हो गया। इसका विधिवित शुभारंभ डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह, मेयर बैजयंती खेड़िया, नगर आयुक्त नागेंद्र कुमार सिंह व मेला प्रभारी शब्बीर अहमद के साथ जनसंपर्क प्रभारी ऋृषि राम ने किया। मौके पर डीएम ने कहा कि ऐसे मेला के
आयोजन से कई परिवारों का जीवनयापन हो रहा है। मेयर खेड़िया ने कहा कि ऐसे आयोजन से शहर अपनी सांस्कृतिक जरूरतों को पूरा करने में सक्षम होता है। संस्था के सचिव अलीम अंसारी ने कहा, बिहार के समुचित उदयोग में यह एक सामूहिक प्रयास है। मौके
पर तरह-तरह के सामानों के स्टॉल सजाए गए हैं। शाम के बाद यहां लोगों की भीड़ देखते ही बन रही थी। यहां दैनिक जरूरत की हर चीजों का स्टॉल लोगों को बेहद आकर्षित कर रही हैं। मेला पचीस दिसंबर तक चलेगा। इसमें शामिल होने के लिए आसपास के इलाकों से लोगों की भीड़ जुटने लगी है।
You must be logged in to post a comment.