सिंहवाड़ा, देशज टाइम्स ब्यूरो। अतरबेल-भरवाड़ा पथ पर सिंहवाड़ा उत्तरी में गुरुवार को दरभंगा की ओर जा रहे ऑटो में बेलगाम पिकअप ने टक्कर मार देने से एक बच्चे की मौत हो गई जबकि एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई। हादसे के बाद मौके से पिकअप चालक फरार हो गया। वहीं घटना में ऑटो पर सवार दरभंगा के किलाघाट निवासी आलमगीर की पत्नी खैरुन्निसा व मो. दुलारे का दस वर्षीय पुत्र मो. अजीज गंभीर रूप से जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में दोनों जख्मी को सिंहवाड़ा सीएचसी पहुंचाया। मौजूद डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद महिला व गंभीर रूप से जख्मी बच्चे को डीएमसीएच रेफर कर दिया। बताया गया है डीएमसीएच में इलाज के दौरान अजीज की मौत हो गई। इधर, थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश झा ने देशज टाइम्स को बताया कि दुर्घटना ग्रस्त वाहन को जब्त कर चौकीदार को तैनात कर दिया गया है।
सिंहवाड़ा में पिकअप-ऑटो की टक्कर, बच्चे की मौत, महिला जख्मी
--Advertisement--
ताज़ा खबरें
Editors Note
लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।
- Advertisement -
- Advertisement -