सिंहवाड़ा, देशज टाइम्स ब्यूरो। अतरबेल-भरवाड़ा पथ पर सिंहवाड़ा उत्तरी में गुरुवार को दरभंगा की ओर जा रहे ऑटो में बेलगाम पिकअप ने टक्कर मार देने से एक बच्चे की मौत हो गई जबकि एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई। हादसे के बाद मौके से पिकअप चालक फरार हो गया। वहीं घटना में ऑटो पर सवार दरभंगा के किलाघाट निवासी आलमगीर की पत्नी खैरुन्निसा व मो. दुलारे का दस वर्षीय पुत्र मो. अजीज गंभीर रूप से जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में दोनों जख्मी को सिंहवाड़ा सीएचसी पहुंचाया। मौजूद डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद महिला व गंभीर रूप से जख्मी बच्चे को डीएमसीएच रेफर कर दिया। बताया गया है डीएमसीएच में इलाज के दौरान अजीज की मौत हो गई। इधर, थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश झा ने देशज टाइम्स को बताया कि दुर्घटना ग्रस्त वाहन को जब्त कर चौकीदार को तैनात कर दिया गया है।
- Advertisement -



You must be logged in to post a comment.