
सिंहवाड़ा, देशज टाइम्स ब्यूरो। स्थानीय थाना क्षेत्र के भरवाड़ा बाजार स्थित गुप्ता इलेक्ट्रॉनिक के शोरूम का शटर तोड़ नकद समेत दस लाख के मोबाइल उपकरण पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। जानकारी के अनुसार, बीती रात शोरूम के शटर का बिचला भाग को किसी भारी वाहन में हुक का प्रयोग कर बाहर खींचा गया उसके बाद अंदर चोर घुसे। कैश काउंटर व गोदरेज अलमीरा का लॉक टूटा पाया गया है। मौके से 93 हजार चार सौ नकद व नौ लाख के मोबाइल,लैप टॉप, कैमरा, एलइडी समेत कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चोरी कर ली गई है। शातिर चोरों ने क्षतिग्रस्त शटर को बगल में रखे प्लाई से ढ़क दिया जिससे आने जाने वाले की नजर न पड़े।
शनिवार की सुबह गुप्ता इलेक्ट्रोनिक शोरूम के संचालक अमित कुमार जब दुकान पर पहुंचे तो शटर के सामने प्लाई रखा था।आशंका होने पर जब उसे हटाया तो अचंभित रह गए। प्रतिष्ठान के अंदर प्रवेश करने पर सामान बिखरा हुआ था। वहीं घटना की सूचना पर कमतौल सर्किल इंस्पेक्टर उमेशचंद्र तिवारी,सिंहवाड़ा थाना अध्यक्ष सत्यप्रकाश झा व सरपंच प्रतिनिधि नंदकिशोर साह ने घटना की जानकारी लेकर तहकीकात शुरू कर दी है। पुलिस शोरूम के आसपास दुकान का सीसीटीवी के फुटेज का अवलोकन कर रही है। इलेक्ट्रोनिक शोरूम में लगे आधा दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरा बंद था।
संचालक ने बताया कि शार्ट-सर्किट के भय से रात के समय दुकान बंद करने के क्रम में सुरक्षा की दृष्टि से सभी बिजली उपकरण को बंद कर दिया जाता है। एलइडी टीवी,स्मार्ट फोन,लैपटॉप, कैमरा लगभग नौ लाख रूपए व 93 हजार चार सौ रुपए नकद की चोरी होने का आवेदन सिंहवाड़ा थाना में दुकानदार ने दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि शो रूम का सीसीटीवी बंद होने सड़क किनारे लगे दूसरे प्रतिष्ठान की सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। मामले का शीघ्र उद्भेदन कर लिया जाएगा। उधर स्वर्णकार संघ के शंभु ठाकुर ने एसडीपीओ अनोज कुमार को घटना से अवगत कर बढरही चोरी की घटना पर चिंता व्यक्त की है।
You must be logged in to post a comment.