मई,20,2024
spot_img

सिंहवाड़ा में महादलित के गाल पर थप्पड़… जूते से पिटाई

spot_img
spot_img
spot_img

सिंहवाड़ा, देशज टाइम्स ब्यूरो। कमतौल भूमि निबंधन कार्यालय के सहायक लिपिक अमरेंद्र लाल दास व मोहनपुर के अमीन चंद्रिका प्रसाद पर महादलित को जाति सूचक शब्द का प्रयोग कर मारपीट करते हुए गाली देने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इसको लेकर पीड़ित कलिगांव के मेथुर राम ने अनुसूचित जाति जनजाति थाना में एफआईआर दर्ज कराते हुए दोनों को नामजद किया है। एफआईआर में कहा है कि 28 नवंबर को कलिगांव में गेंहू की बुआई के दौरन कमतौल रजिस्ट्री ऑफीस से आए बड़ा बाबू व अमीन से जमीन के मालिक नागेंद्र कुमार चौधरी ने पूछा कि जोत वाली भूमि को व्यवसायिक व मकान की जांच रिपोर्ट किए हैं जो गलत है। इस बात को लेकर दोनों के बीच गरमा गरम बहस हो गई। महादलित मैथुर राम ने जब बीच बचाव करने की कोशिश की तो सहायक लिपिक अमरेंद्र प्रसाद ने गाल पर थप्पड़ जड़ते हुए जाति सूचक शब्द का प्रयोग कर गाली गलौज देकर अपमानित किया। अमीन चंद्रिका प्रसाद ने अपशब्द भाषा का प्रयोग कर जूता से पिटाई कर धमकी दी कि मेरा घर बगल के गांव मोहनपुर में है केस करेगा तो जान से मार देंगे। इस बीच मोटर साइकिल से जा रहे स्थानीय पूर्व प्रमुख सुशील कुमार झा, अजय कुमार झा, शोभित दास हल्ला सुनकर रूक गए। इन लोगों ने अधिक मारपीट होने से बचाया। अनुसूचित जनजाति थाना अध्यक्ष बीडी राम ने बताया की शिकायत के आलोक में केस दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी गई है। उधर, प्रखंड लोजपा अध्यक्ष जय प्रकाश झा ने आरोपी लिपिक व अमीन की कार्यशैली की जांच की मांग कर जमीन की गलत रिपोर्ट बनाने की बात कही है। कहा कि लगत रिपोर्ट बनाया जा रहा है। उन्होंने आंदोलन की चेतावनी देते हुए पक्ष विशेष के लिए कार्य करने की बात कही। कहा कि इसके लिए हर स्तर पर विरोध होगा।सिंहवाड़ा में महादलित के गाल पर थप्पड़… जूते से पिटाई

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें