
सिंहवाड़ा, देशज टाइम्स ब्यूरो। सिमरी व सिंहवाड़ा थाना परिसर ने 1151 लीटर जब्त शराब पर बुलडोजर चलाते हुए उसे नष्ट कर दिया। गुरुवार को हुई इस कार्रवाई को देखने वहां ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह व एसएसपी गरिमा मल्लिक के निर्देश पर दोनों थाना के थानाध्यक्षों ने यह कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार, जब्त 1151 लीटर शराब को नष्ट करने के दौरान सीओ प्रवीण कुमार पांडेय, थाना अध्यक्ष पंकज झा व सत्यप्रकाश झा मौजूद थे। इनकी निगरानी में सिंहवाड़ा व सिमरी थाना अवैध शराब जब्त मामले में यह कार्रवाई की गई है। बुलडोजर मशीन व कुदाल से शराब को तोड़कर जमीन के अंदर गाड़ दिया गया। इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ अलग-अलग दोनों थानों पर जुटी थी।
You must be logged in to post a comment.