
सिंहवाड़ा, देशज टाइम्स ब्यूरो। केवटी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय बूथ कमेटी व बीएलए प्रशिक्षण शिविर सह सम्मेलन कोयलास्थान के रसूलपुर खेल मैदान में शनिवार को आयोजित होगा। इसकी तैयारी को लेकर राजद के सिंहवाड़ा प्रखंड अध्यक्ष विनोद भगत व प्रवक्ता राहुल झा के नेतृत्व में शुक्रवार को कार्यकर्ताओं ने प्रखंड के दर्जनों गांव का दौरा कर जनसंपर्क अभियान चलाया। बाइक पर जुलूस की शक्ल में निकले कार्यकर्ताओं के जत्थे में मुखिया भोला पासवान, नाहिद मुश्ताक, दिनेश राम, एजाज अहमद, कैसर खान, अमरेंद्र यादव, मो. चांद, संजय यादव, मिथिलेश ठाकुर, राजगीर यादव, सुधीर यादव, समीर अंसारी,अरशद मरगूब समेत दर्जनों लोगों ने सढ़वाड़ा, अरई बिरदीपुर, सिमरी, बस्तवाड़ा, मनिहास,भराठी,बनौली समेत कई गांव में जाकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की। प्रखंड अध्यक्ष ने बताया कि सम्मेलन में कई बड़े नेता भाग लेंगे। कार्यकर्ताओ को बूथ लेबल पर पार्टी को मजबूत करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इधर, केवटी में दिख रही अलग ही तैयारी
केवटी, देशज टाइम्स ब्यूरो। राजद की पंद्रह दिसंबर को बीएलए व बूथ कमेटी प्रशिक्षण की सारी तैयारी पूरी कर ली गईं है। पार्टी के जिला महासचिव धर्मवीर कुमार मुन्ना ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में पूर्व केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री मो.अली अशरफ फातमी, राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व सांसद मंगनीलाल मंडल, विघानसभा में लोक लेखा समिति के अध्यक्ष पूर्व वित्तमंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी, विघान सभा में मुख्य सचेतक ललित यादव, युवा राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व विधायक डॉ. फराज फातमी , जिला अध्यक्ष रामनरेश यादव, बियाडा के पूर्व चेयरमैन राजकिशोर यादव सहित कई प्रांतीय व जिलास्तरीय नेतागण भाग लेंगे।





You must be logged in to post a comment.