सिंहवाड़ा,देशज टाइम्स ब्यूरो। सिंहवाड़ा से लगातार नीतीश कुमार को झटका मिल रहा है। करीब एक सप्ताह पूर्व पूर्व विधायक व ललित नारायण मिश्र के पौत्र ऋृषि मिश्र ने पार्टी से इस्तीफा देकर कांग्रेस का हाथ थाम लिया अब जदयू नेता अमदज अब्बास ने जदयू को गुड बॉय कह दिया है। अब जदयू पंचायती राज जिला उपाध्यक्ष सह बीस सूत्री सदस्य अमजद अब्बास ने जदयू की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। कहा कि प्रदेश सरकार में लॉ एंड आर्डर की स्थिति काफी चरमरा गई है। इस्तीफा देकर अब्बास अब लालू व तेजस्वी के सपनों का बिहार बनाएंगें।
इसके लिए उन्होंने बुधवार को राजद में शामिल होने की घोषणा की है। अब्बास सैकड़ों समर्थक के साथ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के लोआम स्थित खेल मैदान में गुरूवार को आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण करेंगे। पूर्व मुखिया अमजद ने देशज टाइम्स को बताया कि जदयू के जनाधार में लगातार कमी व चौपट कानून व्यवस्था को लेकर फिर से राजद में अपने सहयोगियों के साथ वापस हो रहा हूं।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी, विधायक डॉ. फराज फातमी, विधायक प्रतिनिधि कैसर खान,राजद किसान प्रकोष्ठ के पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्र किशोर सिंह,राजद अध्यक्ष बिनोद भगत, मुखिया भोला पासवान, परशुराम यादव,अमृत कुमार चौरसिया, शबाना अमजद, प्नवक्ता राहुल झा, पैक्स अध्यक्ष अमरेंद्र यादव ने जदयू से राजद में आने पर स्वागत किया। सबों ने कहा, राजद की नींव पहले से अधिक मजबूत होगी।




You must be logged in to post a comment.