आकिल हुसैन मधुबनी देशज टाइम्स ब्यूरो। डीएम शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय स्थित सभागार में जिले में सभी तरह के प्लास्टिक कैरी बैग के उपयोग पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाए जाने को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में डीएम ने बताया कि प्लास्टिक कैरी बैग के उपयोग से पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रतिकूल असर पर विचार करते हुए पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार राज्य में प्लास्टिक कैरी बैग पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया गया है।
इसके आलोक में बिहार नगरपालिका प्लास्टिक अपषिष्ट प्रबंधन उपविधि-2018 का गठन किया गया है। इसकी मॉनिटरिंग के लिए जिला स्तरीय समीक्षा व मॉनिटरिंग समिति का गठन करने का उन्होंने निर्देश दिया। साथ ही नगर निकाय स्तर पर सिटी स्क्वाड,टास्क फोर्स का गठन करने को कहा। धावा दल से निगरानी व प्रभावी रूप से क्रियान्व्यन की हिदायत दी। साथ ही नगर परिषद के धावा दल को पुलिस बल उपलब्ध कराने को कहा।
नगर पंचायत स्तर पर अनुमंडल पदाधिकारी की मॉनिटरिंग में थानाध्यक्ष व अंचल अधिकारी को धावा दल को प्रभावी बनाने में सहयोग प्रदान करने को कहा। वहीं स्कूली छात्र-छात्राओं की ओर से जागरूकता रैली निकालने की बात कही। साथ ही नगर परिषद, नगर पंचायत क्षेत्र में लाउडस्पीकर से भी लोगों कों जागरूक करने का निर्देश दिया। बैठक में सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह,जयनगर अनुमंडल पदाधिकारी शंकर शरण ओमी,नगर परिषद मधुबनी के कार्यपालक पदाधिकारी जटाशंकर झा, जयनगर के कार्यपालक पदाधिकारी इंद्र कुमार मंडल सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।