मई,18,2024
spot_img

सोनी के परिजनों के 3 सवाल, अधिकारी ने कहा हां पूरी होंगी हर मांग

spot_img
spot_img
spot_img

मधुबनी/दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो टीम।  कमतौल पुलिस के गाड़ी से बीते सोमवार की दोपहर दरभंगा-कमतौल एसएच 75 पथ में रघौली गांव के पास कुचली गई सोनी की पीएमसीएस में इलाज के दौरान बुधवार की रात डेढ़ बजे मौत हो गई। यह खबर सबसे पहले देशज टाइम्स में प्रकाशित होते ही कई सवालों के जवाब देने में प्रशासन को पसीने छूटने लगे। आनन-फानन में मधुबनी प्रशासन ने गुरुवार को एक बजे रघौली गांव पहुंच परिजनों व ग्रामीणों के साथ मिल बातचीत की। आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने बेनीपट्टी एसडीओ राकेश रंजन, डीएसपी पुष्कर कुमार अधिकारी से खड़े-खड़े अपनी तीन मांगें रखी।

सोनी के परिजनों के 3 सवाल, अधिकारी ने कहा हां पूरी होंगी हर मांग

इसमें पहली मांग कमतौल थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार पर सीधा हत्या की एफआईआर दर्ज करने, दूसरा घटना से आक्रोशित लोगों की ओर से किए गए सड़क जाम के खिलाफ बिस्फी पुलिस की ओर से ग्रामीणों पर दर्ज मुकदमा वापस हो, तीसरी मांग मृतक सोनी के परिजनों को सरकारी सहायता शीघ्र मिले। मौके पर अधिकारी ने ग्रामीणों की तीनों मांग मान ली। कहा कि आपदा प्रवंधन विभाग से चार लाख रुपया भी मिल जाएगा। मौके पर बेनीपट्टी इंस्पेक्टर प्रवीण मिश्रा, बिस्फी सीओ प्रभात कुमार, थाना अध्यक्ष उमेस पासवान सहित अधिक संख्या में पुलिस बल मौजूद थे। मौके पर अंचल पदाधिकारी प्रभात कुमार को तत्काल सभी रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया। इससे पूर्व देशज टाइम्स ने सुबह ग्यारह बजे ही मौत की खबर के साथ प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कई सवाल पूछे थे। इसमें से एक यह भी था कि क्या कोई जाकर पीड़ित परिवार से भी मिलेगा। आखिर पीड़ित परिवारों को इंसाफ कौन देगा।

 

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें