
दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। दरभंगा जंक्शन पर सौ फीट ऊंचे झंडे को फहराने के दौरान आयोजित समारोह में हंगामा के साथ हादसा हो गया। वैसे कहा जाए तो एक बड़ा हादसा होते-होते बचा। वैसे, इस हादसे में एक पुलिसकर्मी को गंभीर रूप से चोट आई है लेकिन शुक्र है कि डीआरएम बाल-बाल बच गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जैसे ही झंडा फहराया गया, उसके बाद रस्सी को फंसाने वाली लोहे की चक्की टूट कर गिर गई। इससे एएसआई द्वारिका प्रसाद सिंह घायल हो गए। मौके पर ही एंबुलेंस से उन्हें अस्पताल ले जाया गया

वहीं बगल में खड़े डीआरएम बच गए। जानकारी के अनुसार, दरभंगा जंक्शन परिसर में सौ फीट ऊंचा झंडा का ध्वजारोहण शहीद नरेश यादव की पत्नी रीता देवी ने किया। इस मौके पर समस्तीपुर मंडल की महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष सीमा जैन ने रीता देवी को पांच हजार रूपये का चेक प्रदान किया। कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबंधक रविंद्र कुमार जैन, विधायक संजय सरावगी, दरभंगा स्टेशन निदेशक चंद्रशेखर प्रसाद समेत दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित थे।



You must be logged in to post a comment.