
आकिल हुसैन मधुबनी देशज टाइम्स ब्यूरो। जयनगर नगर पंचायत क्षेत्र के शहीद चौक स्थित रौनियार वैश्य धर्मशाला प्रांगण में स्थानीय लोगों की एक बैठक नगर पंचायत के मुख्य पार्षद कैलाश पासवान की अध्यक्षता व रंजीत गुप्ता के संचालन में आयोजित की गई। बैठक में रौनियार वैश्य धर्मशाला के निर्माण को लेकर एक कमेटी का गठन किया गया। इसमें संगरक्षक के पद पर कैलाश पासवान, अरुण गुप्ता, अरविंद तिवारी, राज कुमार सिंह व बेचन गुप्ता अध्यक्ष पद के लिए रामचंद्र मंडल, उपाध्यक्ष गणेश पासवान, योगेंद्र गुप्ता, पप्पू गुप्ता, मो. जाबीर, महासचिव रंजीत पासवान, सचिव रंजीत गुप्ता, विजय कुमार महतो, शिक्षक कैलाश पासवान, सुजीत यादव व संजय गुप्ता सह सचिव पद के लिए सुधीर गुप्ता, अरविंद गुप्ता, धीरज साह, दीपक गुप्ता, कृष्ण राय कोषाध्यक्ष पुरूषोंतम महतो व कार्यालय प्रभारी पद पर राम प्रसाद पासवान को मनोनीत किया गया है। बैठक में नगर पंचायत के मुख्य पार्षद ने कहा कि इस क्षेत्र में शादी विवाह समेत अन्य
कार्यक्रम के लिए एक भी धर्मशाला नहीं था सरकारी खाली भूमि पर स्थानीय लोगों ने अपनी राय देते हुए धर्मशाला निर्माण को लेकर सर्वसम्मति से पारित किया। इधर, रौनियार वैश्य मध्य विधालय के प्रभारी एचएम हरि नारायण गुप्ता ने बताया कि विधालय की भूमि को भूमाफिया व अतिक्रमणकारियों की ओर से हड़पने की चाल चली जा रही है। उन्होंने कहा कि ऐसा वर्ष 1998 में कुछ अतिक्रमणकारी विधालय के भूमि को हड़पने के लिए षडयंत्र रचाई थी, जो विफल रहा। उन्होंने कहा कि भूमाफिया की ओर से तरह-तरह के अफवाह फैलाए जा रहे हैं, शिक्षकों को धमकाया जा रहा है। इसका लिखित आवेदन जयनगर थाना समेत अन्य पदाधिकारियों को दिया गया है। प्रभारी एचएम ने बताया कि विधालय के नाम पर जो जमीन है उसे स्थानीय लोगों ने भू-माफिया के साठगांठ से विधालय के भूमि को कब्जा किया जा रहा है।
You must be logged in to post a comment.