
दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। बहादुरपुर थाना क्षेत्र के सिनुआर पंचायत के राजकीय उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय में पढ़ाई कर रहे एक बच्चे के स्कूल से घर नहीं पहुंचने पर अभिभावक समेत मोहल्ले के लोगों ने शुक्रवार को जमकर बवाल काटा। नाराज लोगों ने स्कूल में तालाबंदी करते हुए समझाने पहुंची पुलिस को भी कई घंटों तक बंधक बना लिया। जानकारी के अनुसार, राजकीय उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय में गांव के ही रामदास के आठ वर्षीय पुत्र शंकर दास गुरुवार को स्कूल से घर नहीं लौटा। इसको लेकर गांव वालों ने बच्चे के घर नहीं लौटने का आरोप स्कूल मास्टर पर लगाया। गांव वालों का कहना था कि स्कूल में बाथरूम रहने के बावजूद बच्चों को वहां इसका इस्तेमाल नहीं करने दिया जाता है। इसकी वजह से बच्चे बगल के नदी में जाते हैं। गांव वालों का आरोप है कि बच्चा नदी में डूब गया है। वहीं जिला प्रशासन व गांव के लोगों की मदद से बच्चे की खोज नदी के आसपास व नदी में की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका। इससे नाराज लोगों ने जमकर बवाल काटा।
You must be logged in to post a comment.