
कुशेश्वरस्थान, देशज टाइम्स ब्यूरो। मिथिला तापस पंडा समाज का महा सम्मेलन बुधवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित खगड़िया धर्मशाला में घबोलिया व हिरणी के ग्राम अध्यक्ष बाबूकांत झा बौआ की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। सम्मेलन का उद्घाटन संघ के कोर कमेटी सदस्य मुरारी ठाकुर, मुकेश झा व बाबूकांत झा ने संयुक्त रूप दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सम्मेलन में तापस पंडा समाज के सभी 72 गांवों में निवास करने वाले समाज के ग्राम अध्यक्ष का चुनाव किया गया। सम्मेलन में वक्ताओं ने कहा कि तापस पंडा समाज के लोग सदा से उपक्षित रहा है। इस समाज के लोगों को आज तक केंद्र व राज्य सरकार से कोई सहायता नहीं मिली है। वक्ताओं ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार के जाति की सूची में भी इस समाज का मात्र अंकित नहीं है। इतना ही नहीं पूरे बिहार में इस समाज की जनसंख्या मात्र बारह हजार है, जो विभिन्न शिव मंदिरों में पूजा-पाठ कराकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं। वक्ताओं ने सरकार से तापस पंडा को राज्य जाति सूची में नाम दर्ज करने, इस समाज को अल्पसंख्यक का दर्जा देने व शिक्षा व नौकरी में आरक्षण देने की मांग की। इससे पूर्व अध्यक्ष श्री झा ने नव चयनित ग्राम अध्यक्षों को पाग माला पहनाकर सम्मनित किया। मौके मदन ठाकुर, राजू ठाकुर, कन्हैयाजी झा, हर्श नारायण झा सहित सैकड़ों तापस पंडा समाज के लोग मौजूद थे।
You must be logged in to post a comment.