
आकिल हुसैन,मधुबनी देशज टाइम्स ब्यूरो। हरलाखी प्रखंड के बीडीओ मार्कण्डेय राय को अज्ञात असामाजिक तत्वों ने उनके सरकारी आवास परिसर में घुसकर धमकी दी है। करीब दस मिनट तक वे लोग दरवाजा व खिड़की पीटते रहे और बीडीओ को कमरे से बाहर निकलने को कह रहे थे। हालांकि डर के मारे बीडीओ बाहर नहीं निकले और वे लोग दस मिनट बाद सुबह देख लेने की धमकी देकर चले गए। बीडीओ ने कहा है कि उनलोगों की आवाज से लगा कि वे लोग शराब सेवन किए हुए थे। घटना शनिवार रात एक बजकर पांच मिनट की है। बीडीओ ने इसकी एक लिखित शिकायत हरलाखी थाना में दी है। पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है। बीडीओ ने बताया कि प्रखंड मुख्यालय उमगांव परिसर स्थित मेरे सरकारी आवास में कुछ लोग घुसकर अचानक दरवाजा पीटने लगे और बाहर निकलने को कह रहे थे।
आवाज सुनकर मेरी नींद खुली तो वे लोग मुझे बाहर निकलने को कह रहे थे। जोड़ जोड़ से चिल्लाते हुए वे लोग मुझे कह रहे थे कि तुम्हें चर्बी चढ़ गई है। यहां रहता है तो मेरे हिसाब से रहना होगा। मैं डर के मारे बाहर नहीं निकल पाया और वे लोग सुबह देख लेने की धमकी देकर चले गए। बीडीओ ने थाना में आवेदन देकर आरोपियों को चिन्हित कर कार्रवाई करने व सुरक्षा व्यवस्था प्रदान करने की गुहार लगाई है। बीडीओ श्री राय मूल रूप से सिवान जिले के आसांव थाना स्थित शंकरपुर गांव के निवासी हैं। थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि अभी मामले की जांच चल रही थी। एएसआई विनय शर्मा को जांच पदाधिकारी बनाया गया है। दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
You must be logged in to post a comment.