
जाले, देशज टाइम्स ब्यूरो। प्रखंड क्षेत्र के सरकारी कर्मियों ने सोमवार को नशा नहीं करने व नाशमुक्त समाज निर्माण की सोमवार को शपथ ली। थाना परिसर में थानाध्यक्ष उमेश कुमार के नेतृत्व में थाना में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी बीएमपी व होमगार्ड के जवानों को शपथ दिलाई गई। वहीं, सीओ कमल कुमार ने प्रखंड व अंचल कर्मियों समेत बाल विकास परियोजना डाटा ऑपरेटर समेत 45 कर्मचारियों, पदाधिकारियों को नशा नहीं करने व नशामुक्त समाज बनाने की शपथ दिलाई।
इंसेट, यह भी पढ़िए
लगा किसान चौपाल
जाले, देशज टाइम्स ब्यूरो। स्थानीय जाले पश्चिमी पंचायत स्थित सुभाष चौक के हरिजन बैठक पर सोमवार को किसान चौपाल का आयोजन प्रखंड कृषि पदाधिकारी कमलदेव प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित हुई। चौपाल में उपस्थित किसानों को कृषि समन्यवयक गोनू यादव ने किसानों को राज्य व केंद्र सरकार की ओर से किसान हित में चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओ के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी। वहीं, कृषि पदाधिकारी कमलदेव प्रसाद ने रबी फसल के लिए विभिन्न प्रजातियों की बीज की उपलब्धता की जानकारी दी। मौके पर किसान सलाहकार अजित कुमार महतो समेत बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।
You must be logged in to post a comment.