back to top
⮜ शहर चुनें
दिसम्बर, 29, 2025

हायाघाट में धार्मिक आग सुलगाने की हरकत, विधायक गामी का मरहम, कहा हम हैं, रहेंगे भाई-भाई

spot_img
spot_img
- Advertisement - Advertisement

हायाघाट में धार्मिक आग सुलगाने की हरकत, विधायक गामी का मरहम, कहा हम हैं, रहेंगे भाई-भाईहायाघाट, देशज टाइम्स। स्थानीय रसुलपुर नयाटोला वार्ड सोलह में कुछ असामाजिक तत्वों ने माहौल को खराब करने की नापाक कोशिश की। एक धार्मिक स्थल पर आपत्तिजनक सामान फेंक कर यहां की आपसी एकता, अखंता व भाईचारे को बिगाड़कर धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश से एकबारगी पूरा इलाका सहम उठा। तल्ख माहौल अचानक तनावपूर्ण हो जाने से पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। तत्काल एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर मामले को सुलझाने की कोशिश हुई। इधर, शनिवार की सुबह हायाघाट विधायक अमरनाथ गामी जो रात से ही पूरे मामले पर पैनी नजर रखे थे, धार्मिक स्थल पर पहुंचकर स्थानीय लोगों से मुलाकात की। दोनों समुदायों के लोगों का जिज्ञासा करते हुए उनका कुशलक्षेम पूछा। हर परिस्थिति में संयम,धैर्य के साथ भाईचारा को बनाए रखने पर जोर देते हुए दोनों पक्षों की सदियों से चली आ रही आपसी स्नेह व सौहार्द की मिसाल को याद किया।

- Advertisement -

विधायक अमरनाथ गामी ने कहा, ऐसी घटनाएं समाज को अशांत करने के लिए कुछ शरारती तत्वों की कुत्सित मानसिकता की अप्रिय घटना है। मौके पर विधायक श्री गामी ने पंडित मंत्रोच्चारण के बीच पूजा-अर्चना कर माहौल को शांत व सरस्वती पूजनोत्सव में जुटे लोगों को संयमित रहने का संदेश दिया। मौके पर उन्होंने शांति व सौहार्द बनाए रखने की अपील करते हुए दोनों ही पक्ष को एकदूसरे की मददगार, पड़ोसी व भाई बताया। इस दौरान बीडीओ राकेश कुमार ने भी शांति व्यवस्था को लेकर हर संभव साथ देने का ग्रामीणों से निवेदन किया। मौके पर जदयू नेता रविंद्र यादव, प्रमोद महतो, मनीष झा समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।
जानकारी के अनुसार, डीएम त्याग राजन एसएम व एसएसपी बाबू राम ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा, घटना को अंजाम देने वाले बख्शे नहीं जाएंगे। अधिकारियों ने दोनों समुदाय के लोगों से आग्रह करते हुए असामाजिक तत्वों की पहचान कर पुलिस प्रशासन को सूचित करने की अपील की ताकि ऐसे अवांछित तत्वों को तत्काल दंडित किया जा सके। तत्काल हायाघाट थाना परिसर में दोनों अधिकारियों ने संयुक्त अध्यक्षता करते शांति समिति की बैठक बुलाते हुए ऐसे गंभीर समय में दोनों समुदाय को सरस्वती पूजा में आपसी सौहार्द बनाए रखने व शांतिपूर्ण पूजनोत्सव करने की अपील करते समझाया। ऐसे घटना में लिप्त असमाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने की हिदायत दी।हायाघाट में धार्मिक आग सुलगाने की हरकत, विधायक गामी का मरहम, कहा हम हैं, रहेंगे भाई-भाई बैठक में दोनों समुदाय के लोगों, बुद्धिजीवियों, जनप्रतिनिधियों ने भी शिरकत करते हुए सर्वसम्मति से कई निर्णय किए। तय हुआ, सरस्वती पूजा के दौरान निकाले जाने वाली जुलूस व इससे संबंधित अन्य कार्यों की पल-पल की जानकारी पुलिस प्रशासन को देंगे। स्थानीय कुछ लोगों को अभिभावक मंडल के तौर पर कार्य करने का निर्देश मिला जिनकी देखरेख में सरस्वती पूजा शांतिपूर्वक संपन्न होगा। मौके पर सदर एसडीओ राकेश गुप्ता,सदर एसडीपीओ अनोज कुमार, बीडीओ राकेश कुमार, सीओ विमल कुमार कर्ण, हायाघाट थानाध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी, एपीएम थानाध्यक्ष जजा अली, बहादुरपुर थानाध्यक्ष रफीकुर्रहमान व दंगा नियंत्रण व कई थाना की पुलिस मौजूद थे। वहीं, उपप्रमुख फखरेआजम,डॉ.अब्दुर रब, घोषरामा के अरविंद कुमार सिंह, पंचायत समिति नागेश्वर राम समेत सैकड़ों लोग दोनों समुदाय से मौजूद थे।

- Advertisement -

जरूर पढ़ें

पौष पुत्रदा एकादशी 2025: संतान सुख और पुण्य प्राप्ति का महाव्रत

Paush Putrada Ekadashi 2025: सनातन धर्म में एकादशी का व्रत समस्त पापों का नाश...

नववर्ष 2026 के सरल उपाय (New Year 2026 Remedies): सौभाग्य और सफलता का मार्ग

New Year 2026 Remedies: नववर्ष 2026 का आगमन जीवन में नई आशाओं और सकारात्मकता...

नए साल 2026 पर करें ये New Year Remedies, संवरेगी किस्मत और बढ़ेगा सौभाग्य

New Year Remedies: नया साल हर व्यक्ति के लिए नई उम्मीदें और नई शुरुआत...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें