back to top
⮜ शहर चुनें
दिसम्बर, 26, 2025

हिमालय की तरह दिव्यांगों का होगा हौंसला

spot_img
spot_img
- Advertisement - Advertisement

हिमालय की तरह दिव्यांगों का होगा हौंसला दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। दिव्यांग लोग किसी भी क्षेत्र में दूसरे से पीछे नहीं हैं। वे दूसरों से विशिष्ट होते हैं। यह बात जिला निबंधन व परामर्श केंद्र कादिराबाद में दिव्यांग जनों के लिए आयोजित चलंत लोक अदालत के अवसर पर प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव व समाज कल्याण विभाग के प्रधान सचिव अतुल प्रसाद ने कही। उन्होंने कहा कि दिव्यांग लोगों को अपने मन में किसी तरह के हीन भावना को लाने की जरूरत नहीं है। वे दूसरों से ज्यादा सक्षम हैं। उन्होंने कई उदाहरण गिनाएं। कहा कि दिव्यांगों ने हिमालय जैसे पहाड़ पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की, पैरा ओलंपिक व अन्य अंतरराष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में विशिष्ट उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने सरकार की ओर से दिव्यांग जनों के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। जिला प्रखंड व पंचायत स्तर के अधिकारियों को निर्देश दिया कि इन योजनाओं  से अधिक से अधिक दिव्यांग लोगों को लाभान्वित करें। मौके पर निशक्तता आयुक्त  डॉ. शिवाजी कुमार ने कहा कि यह चलंत लोक अदालत दिव्यांग जनों की समस्याओं का सरलता से समाधान करने के लिए आयोजित किया गया है। इसमें उनके सभी तरह की समस्याओं का समाधान होगा। उन्होंने कहा कि अब सरकार की ओर से 21 प्रकार के दिव्यांगताओं में सरकारी सुविधाओं का विशेष लाभ देने का प्रावधान किया गया है। सब लोगों को इसका लाभ उठाना चाहिए। डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने लोगों का स्वागत करते हुए आश्वस्त किया कि दिव्यांग जनों के लिए सरकार की ओर से जितनी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है जिला स्तर पर उसे बहुत ही प्रभावी तरीके से लागू कराया जाएगा। उन्होंने चलंत लोक अदालत को बहुत ही उपयोगी बताते हुए कहा कि लोगों की जो भी समस्याएं होंगी उनका ऑन स्पॉट निपटारा संबंधित विभागों की ओर से किया जाएगा। जिन मामलों में समय लगने की जरूरत होगी उनका भी निश्चित समय सीमा में समाधान किया जाएगा।

- Advertisement -

हिमालय की तरह दिव्यांगों का होगा हौंसला

- Advertisement -

डीएम ने पूरे आयोजन के लिए सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक रवि शंकर तिवारी की सराहना की। चलंत लोक अदालत में दिव्यांगता प्रमाण पत्र, जन वितरण प्रणाली, स्वास्थ्य चेक अप, लोक शिकायत निवारण, निर्वाचन, समाज कल्याण, शिक्षा,बैंक, जिला परिवहन विभाग समेत सभी जन उपयोगी विभागों के स्टॉल लगे हुए थे, जहां दिव्यांगों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा था। निशक्तता आयुक्त ने स्वयं दिव्यांगों की समस्याओं की सुनवाई कर संबंधित विभागों को उसपर त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिए। मौके पर सिविल सर्जन डॉ. दिलीप कुमार झा, डीएमसीएच के उपाधीक्षक,जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राजीव रंजन प्रभाकर, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बेनीपुर व बिरौल, जिला योजना पदाधिकारी , जिला जनसंपर्क पदाधिकारी लालबाबू सिंह, डीपीएम जीविका समेत अन्य सभी विभागों के पदाधिकारी कर्मी व काफी संख्या में दिव्यांग जन व उनके सहयोगी उपस्थित थे।

- Advertisement -

जरूर पढ़ें

भारत में Tax Reforms 2025: आम आदमी से लेकर उद्योग जगत तक का नया सवेरा

Tax Reforms: भारत के वित्तीय परिदृश्य में साल 2025 को एक ऐतिहासिक मोड़ के...

Bihar Weather: हाड़ कंपा देने वाली ठंड का कहर, शिमला से भी सर्द हुआ बिहार!

Bihar Weather: प्रकृति का मिजाज बदला, शीतलहर ने थामी जनजीवन की रफ्तार, हाड़ कंपा...

बिहार में बिहार वेदर का कहर: शिमला से भी सर्द हुई कई जिलों की सुबह, IMD का ऑरेंज अलर्ट जारी

Bihar Weather: ठंड ने एक बार फिर अपना विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया...

बजट स्मार्टफ़ोन ने बदली गेम: 2025 में इन किफायती फोन्स का रहा जलवा, जानिए क्यों

Budget Smartphones: 2025 का साल तकनीकी नवाचार और उपभोक्ता-केंद्रित पेशकशों के लिए यादगार रहा,...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें