
दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। दिव्यांग लोग किसी भी क्षेत्र में दूसरे से पीछे नहीं हैं। वे दूसरों से विशिष्ट होते हैं। यह बात जिला निबंधन व परामर्श केंद्र कादिराबाद में दिव्यांग जनों के लिए आयोजित चलंत लोक अदालत के अवसर पर प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव व समाज कल्याण विभाग के प्रधान सचिव अतुल प्रसाद ने कही। उन्होंने कहा कि दिव्यांग लोगों को अपने मन में किसी तरह के हीन भावना को लाने की जरूरत नहीं है। वे दूसरों से ज्यादा सक्षम हैं। उन्होंने कई उदाहरण गिनाएं। कहा कि दिव्यांगों ने हिमालय जैसे पहाड़ पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की, पैरा ओलंपिक व अन्य अंतरराष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में विशिष्ट उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने सरकार की ओर से दिव्यांग जनों के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। जिला प्रखंड व पंचायत स्तर के अधिकारियों को निर्देश दिया कि इन योजनाओं से अधिक से अधिक दिव्यांग लोगों को लाभान्वित करें। मौके पर निशक्तता आयुक्त डॉ. शिवाजी कुमार ने कहा कि यह चलंत लोक अदालत दिव्यांग जनों की समस्याओं का सरलता से समाधान करने के लिए आयोजित किया गया है। इसमें उनके सभी तरह की समस्याओं का समाधान होगा। उन्होंने कहा कि अब सरकार की ओर से 21 प्रकार के दिव्यांगताओं में सरकारी सुविधाओं का विशेष लाभ देने का प्रावधान किया गया है। सब लोगों को इसका लाभ उठाना चाहिए। डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने लोगों का स्वागत करते हुए आश्वस्त किया कि दिव्यांग जनों के लिए सरकार की ओर से जितनी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है जिला स्तर पर उसे बहुत ही प्रभावी तरीके से लागू कराया जाएगा। उन्होंने चलंत लोक अदालत को बहुत ही उपयोगी बताते हुए कहा कि लोगों की जो भी समस्याएं होंगी उनका ऑन स्पॉट निपटारा संबंधित विभागों की ओर से किया जाएगा। जिन मामलों में समय लगने की जरूरत होगी उनका भी निश्चित समय सीमा में समाधान किया जाएगा।
डीएम ने पूरे आयोजन के लिए सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक रवि शंकर तिवारी की सराहना की। चलंत लोक अदालत में दिव्यांगता प्रमाण पत्र, जन वितरण प्रणाली, स्वास्थ्य चेक अप, लोक शिकायत निवारण, निर्वाचन, समाज कल्याण, शिक्षा,बैंक, जिला परिवहन विभाग समेत सभी जन उपयोगी विभागों के स्टॉल लगे हुए थे, जहां दिव्यांगों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा था। निशक्तता आयुक्त ने स्वयं दिव्यांगों की समस्याओं की सुनवाई कर संबंधित विभागों को उसपर त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिए। मौके पर सिविल सर्जन डॉ. दिलीप कुमार झा, डीएमसीएच के उपाधीक्षक,जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राजीव रंजन प्रभाकर, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बेनीपुर व बिरौल, जिला योजना पदाधिकारी , जिला जनसंपर्क पदाधिकारी लालबाबू सिंह, डीपीएम जीविका समेत अन्य सभी विभागों के पदाधिकारी कर्मी व काफी संख्या में दिव्यांग जन व उनके सहयोगी उपस्थित थे।
You must be logged in to post a comment.