आकिल हुसैन मधुबनी, देशज टाइम्स। एडीजे नवीन कुमार चौधरी की अदालत ने अलग-अलग मामलों में पांच थानेदार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जिन लोगों को कोर्ट से नोटिस जारी किया गया है उसमें मधेपुर, सहारघाट, बिस्फी, जयनगर एवं हरलाखी थानाध्यक्ष शामिल हैं। कोर्ट ने सभी थानेदार को कारण बताओ नोटिस के साथ न्यायालय में उपस्थित होने का निर्देश जारी किया है।
सोमवार को कार्यवाही के दौरान लगातार मुकदमों में साक्षियों के अनुपस्थित रहने पर कोर्ट ने पहले संबंधित मामलों में सरकार की ओर से पक्ष रख रहे अपर लोक अभियोजक से गवाहों के बारे में पूछा। एपीपी ने जब हाथ खड़े कर दिये तो कोर्ट ने थानाध्यक्षों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए एक सप्ताह के भीतर कोर्ट में सदेह उपस्थित होने का आदेश पारित कर दिया।
कोर्ट ने थानेदार से पूछा है कि बार-बार आदेश के बाद किस परिस्थिति में साथियों को कोर्ट में उपस्थित नहीं कराया गया। थानेदार को यह भी बताना होगा कि उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई क्यों नहीं की जाए। जानकारी के अनुसार मधेपुर थाना अध्यक्ष को दो अलग-अलग मामलों में कोर्ट ने स्पष्टीकरण के साथ तलब किया है।
You must be logged in to post a comment.