


केवटी, देशज टाइम्स ब्यूरो। केंद्रीय विद्यालय संख्या एक व केंद्रीय विद्यालय संख्या दो वायु सेना स्थल दरभंगा में शनिवार को वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। इसका उद्धघाटन मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष वायुसेना केंद्र दरभंगा के स्टेशन कमांडर ग्रुप कैटन राजेश कुमार की ओर से दीप प्रज्जवलित कर किया। केंद्रीय विद्यालय 2 का उद्घाटन डीएम की पत्नी रचना चौहान के हाथों दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर राजेश कुमार ने सभी शिक्षकों को बधाई देते कहा कि आगे का भविष्य इन्हीं शिक्षकों के हाथ में मां- बाप तो केबल बच्चों को जन्म देते हैं लेकिन शिक्षक उनको तराश कर निखार ला देते हैं। प्रार्चाय अनंत कुमार मिश्रा ने मौके पर वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत किया।

उसके बाद मुख्य अतिथि ने छात्रों के बीच पुरुस्कार वितरण किया। समारोह में आए विशिष्ट अतिथि संस्कृत के प्रख्यात विद्वान प्रो. जयशंकर झा ने कहा कि छात्र संस्कृत में भी बेहतर करें। संस्कृत में अपार संभावनाएं हैं और यह बहुत महत्वपूर्ण भाषा है। इसमें अपार संभावनाएं हैं। वहीं रंगारंग कार्यक्रमों में गणेश वंदना , जट जटिन टिनी टोट , गुडिया डांस भंगड़ा, हिंदी नाटक मोबाइल का दुरुपुयोग पर्यावरण संरक्षण की प्रस्तुति की गई। संगीत कार्यक्रम के प्रभारी कुश, मंच संचालन गोपी कांत मिश्र, डॉ. वरुण कुमार मिश्रा ने किया। वरिष्ठ शिक्षक डॉ. अतहर ने धन्यवाद ज्ञापन किया। मौके पर शिक्षक अपर्णा, सुनील कुमार (केबी 2),डीके मिश्रा, एसपी सिंह, जीएन झा,केके मिश्रा ने कड़ी मेहनत कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया।










You must be logged in to post a comment.