
राहुल सिंह केवटी, देशज टाइम्स ब्यूरो। स्थानीय पुलिस ने 492.600 लीटर अवैध देसी शराब को प्रखंड मुख्यालय परिसर में जेसीबी मशीन से नष्ट करते हुए उसे जमींदोज कर दिया। डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह के आदेश पर सीओ अजीत कुमार झा व थानाध्यक्ष कौशल कुमार की निगरानी में केवटी थाना में दर्ज एफआईआर 125/ 17 की कुल 492.600 लीटर जब्त देसी शराब को शुक्रवार को विनिष्ट किया गया। थाना अध्यक्ष ने बताया कि आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।
You must be logged in to post a comment.