

भूमि विवाद के निष्पादन में तेजी लाने को जिला पुलिस प्रशासन गंभीर है। नए कप्तान ने कमान संभालते ही भूमि विवाद के निष्पादन में तेजी लाने के संकेत दिए हैं साथ ही लगातार हो रहे आपराधिक घटनाओं पर नकेल कसने की कवायद भी शुरू कर दी है। इस बीच, बेनीपुर व केवटी में शिविर का आयोजन किया गया।
बेनीपुर, देशज टाइम्स ब्यूरो। बहेड़ा थाना परिसर में भूमि विवाद निबटारा के लिए साप्ताहिक शिविर का आयोजन शनिवार को किया गया। सीओ पंकज कुमार झा के अध्यक्षता में आयोजित इस शिविर में कुल चार मामलों का निष्पादन किया गया। सीओ श्री झा ने देशज टाइम्स को बताया कि इस शिविर में भगवतपुर के जीतन मंडल व रामबहादुर झा के मामले व सझुआर गांव के दिलीप पासवान व बिरजू पासवान के वाद में सक्ष्म न्यायालय जाने व बैगनी के चलितर दास व कलिया देवी के साथ सझुआर के कविंद्र पासवान व कुंवर पासवान के वाद में आपसी सहमति पर नापी कराने का निर्णय लिया गया। इस शिविर में थानाध्यक्ष शशिकांत सिन्हा सहित आदि लोग मौजूद थे। 
केवटी में दो विवादों का ऑन द स्पॉट समाधान
केवटी, देशज टाइम्स ब्यूरो। सीओ अजीत कुमार झा ने शनिवार को केवटी थाना में जनता दरबार लगाकर जमीन संबधित समस्या सुनी, उसका निष्पादन किया। जनता दरबार में जमीन विवाद से जुड़े पांच मामलें आए, जिसे सुनने व समझने के बाद सीओ ने दो मामलों का मौके पर ही निष्पादन किया। तीन मामलों को सुरक्षित रखते हुए इसके लिए अगली तिथि निर्धारित की। मौके पर केवटी प्रभारी थानाध्यक्ष मो. मोहसिन खान व रैयाम थानाध्यक्ष नितेश चौधरी भी मौजूद रहे। सीओ ने बताया कि जनता दरबार में जो भी मामले आते हैं। उसका हरसंभव निदान करने का प्रयास किया जा रहा है ताकि लोगों को परेशानी नहीं हो और क्षेत्र में शांति कायम रखे।










You must be logged in to post a comment.