बहुजन समाज पार्टी (BSP) की सुप्रीमो मायावती ने आज अपने उत्तराधिकारी का ऐलान कर दिया। उनके उत्तराधिकारी कोई और नहीं बल्कि (Aakash Anand becomes Mayawati’s successor, now BSP supremo) उनके भतीजे आकाश आनंद होंगे। बीएसपी की मीटिंग में उन्होंने आकाश आनंद (Aakash Anand) को अपनी विरासत सौंप दी।
मायावती का यह बड़ा ऐलान ठीक लोकसभा 24 से पहले मास्टर स्ट्रोक की तरह देखा जा रहा ह्रै जहां भतीजे आकाश आनंद को उन्होंने उत्तराधिकारी घोषित किया है जो संभालेंगे बीएसपी की कमान ही नहीं यूपी की पूरी पॉलिटिक्स। पढ़िए पूरी खबर
मायावती की ओर से लोकसभा चुनाव की तैयारी के सिलसिले में बुलाई गई पार्टी पदाधिकारी की बैठक में शामिल होने आए थे। इसी मौके पर उन्होंने यहां बसपा कार्यालय में हुई देश भर के पार्टी नेताओं की बैठक में यह घोषणा की। मायावती की ओर से किए गए ऐलान के बारे में मायावती ने कहा कि वह (आकाश) उनके बाद उनके उत्तराधिकारी होंगे। उन्हें (आकाश) उत्तर प्रदेश को छोड़कर पूरे देश में पार्टी संगठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी दी गई है।
आकाश आनंद मायावती के भाई आनंद कुमार के बेटे हैं जो लंदन से मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की पढ़ाई करने बाद पहली बार 2017 में राजनीति में उतरे।परिवारवाद के खिलाफ बोलने वाली मायावती का यह मास्टर स्ट्रोक ही है कि हमेशा परिवारवाद के विरोध में बात करने वाली, कभी अपने भाई आनंद कुमार को तरजीह नहीं देने वाली मायावती ने आखिरकार और विरासत किसे सौंपी उसी राजनीति को आगे बढ़ाने के लिए अपने ही भतीजे आकाश आनंद को जो 2017 में सहारनपुर की रैली में मायावती के साथ मंच सांझा किया था।