बिहार में पश्चिम चम्पारण जिला के प्रखंड बगहा-2 के ग्राम पंचायत राज धड़छी के भड़छी गांव के धेंधर यादव के दरवाजे पर आम के पेड़ से शुक्रवार के सुबह से ही सफेद द्रव्य पदार्थ निकल रहा है।
जो ग्रामीणों के लिए कौतूहल का विषय बना हुआ है। निकलते हुए द्रव्य पदार्थ को ग्रामीण दूध बता रहे हैं और वहां पर माथा टेकते हुए पूजा अर्चना भी कर रहें हैं।
दूध का निष्कासन करा रही है
लोगों का मानना है कि इस आम के पेड़ में कोई परम शक्ति आ गई है, जो अपने होने का एहसास कराने के लिए लगातार दूध का निष्कासन करा रही है। वही भड़छी गांव के पूर्व वार्ड सदस्य नजरुल हसन ने बताया कि सूचना मिलने के बाद मैं उक्त पेड़ के पास पहुंचा था।
पेड़ से दूध लगातार निकल रहा है
अपनी आंखों से देखा की आम के पेड़ से दूध लगातार निकल रहा है तथा आसपास की महिलाएं पुरुष आदि वहां पर पूजा पाठ करते हुए चढ़ावा चढ़ाना भी शुरू कर दिए हैं। फिलहाल जो द्रव्य निकल रहा है वह दूध ही है, यह तो जांच का विषय है। मगर कहीं ना कहीं क्षेत्र में इस बात की चर्चा दूर दूर तक पहुंच रही है और लोग भी वहां पर पहुंचकर देखते हुए शीश नवा रहें हैं।