मध्य प्रदेश के ग्वालियर में लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है। दिनदहाड़े 1.20 करोड़ रुपए की लूट हो गई। ट्रेडिंग कंपनी के दो कर्मचारियों पर कट्टा अड़ाकर बदमाश कैश लूटकर ले गए। कर्मचारी बैंक में कैश जमा कराने जा रहे थे। बदमाश ने हाथ देकर कार को रुकवाया, इसके बाद कार की डिक्की से कैश से भरा कार्टन उठाकर ले गए। घटना शहर के बिजी रोड जयेंद्रगंज में राजीव प्लाजा के पास हुई।
शहर के बीचों बीच दो बाइक सवार लुटेरों ने कट्टा दिखाकर 1.20 करोड़ रुपए लूट लिए। ट्रेनिंग कंपनी के दो कर्मचारी कार से गाड़ी से राजीव प्लाजा के पास बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक में पैसे जमा करने के लिए आए थे। बैंक से महज कुछ कदम की दूरी पर घात लगाए बैठे बाइक सवार बदमाशों ने गाड़ी को रोका और ड्राइवर की कनपटी पर कट्टा लगाकर 1.20 करोड़ रुपए लूट लिए।
लूट की यह घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई है। फुटेज में बाइक सवार दो बदमाश दिख रहे हैं। सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए और छानबीन में लगे हुए। शहर के बीचों-बीच इंदरगंज थाना इलाके के राजीव प्लाजा के पास दो बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों के द्वारा जिले की सबसे बड़ी लूट को अंजाम दिया गया है। बताया जा रहा है शहर के दीनदयाल नगर में स्थित हरेंद्र ट्रेडिंग कंपनी के कर्मचारी प्रमोद और सुनील गुर्जर वरना गाड़ी (एमपी 07 CF 6430) से बैंक में पैसे जमा करने के लिए आए थे।
कट्टा ताने खड़े बदमाश ने कार की डिक्की खोलने का बटन पुश कर दिया। डिक्की खुलते ही कार के पीछे खड़े बदमाश ने कैश से भरा कार्टन उठा लिया। इतने में सामने से एक और कार आ गई। ट्रेडिंग कंपनी के कर्मचारी कार साइड में करने लगे, तभी बदमाश बाइक से भाग निकले। कर्मचारियों के मुताबिक कार में ही पीछे की सीट पर पिट्ठू बैग में 30 लाख रुपए भी रखे थे। लेकिन बदमाशों की उनपर नजर नहीं पड़ी।
घटना की सूचना मिलते ही शहर के तीन थानों के प्रभारी, दो सीएसपी और एएसपी मौके पर पहुंच गए। तत्काल दोनों कर्मचारियों को निगरानी में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
इस गाड़ी में कुल 1.50 करोड़ रुपए रखे हुए थे। 1.20 लाख रुपए कार्टून में डिग्गी में थे 30 लाख ड्राइवर के पास आगे की सीट पर रखे थे। जैसे ही यह गाड़ी राजीव प्लाजा पार्किंग के पास पहुंची तभी अचानक दो बाइक सवार बदमाशों ने आगे से इस गाड़ी को रोका और ड्राइवर के कनपटी पर कट्टा दिया और उसके बाद गाड़ी में रखे सभी पैसों को लूट कर निकल गए। बताया जा रहा है या पैसा दीनदयाल नगर में स्थित हरेंद्र ट्रेडिंग कंपनी के मालिक मेहताब सिंह गुर्जर का है और उन्होंने इस पैसे को बैंक में जमा कराने के लिए अपने कर्मचारियों को भेजा था।
पुलिस ट्रेडिंग कंपनी के दोनों कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने घटनास्थल के सामने से CCTV कैमरों के फुटेज भी निकलवाए हैं। फुटेज में लूट करने वाले काफी कूल नजर आ रहे हैं। वारदात के समय कर्मचारियों का भी कोई विरोध सामने नजर नहीं आ रहा है।
इससे पुलिस को आशंका है कि वारदात में कर्मचारियों की मिलीभगत हो सकती है। जिस समय वारदात हो रही है, वहां रोड से भी लोग आ-जा रहे हैं। बदमाशों को पता था कि ट्रेडिंग कंपनी के कर्मचारी काफी तादाद में कैश लेकर बैंक जा रहे हैं। बदमाशों ने बैंक के सामने ही बिजी रोड पर लूट की वारदात को अंजाम दिया है।