जहानाबाद में अपराधियों ने एक गाड़ी रखे दस लाख कैश उड़ाकर पुलिस को खुली चुनौती दी है। वारदात शहर के अंबेडकर चौक की है, जहां मखदुमपुर का पंचायत सेवक सुनील कुमार कार से 10 लाख रुपए उड़ा लिए गए। पंचायत सेवक कैश बैंक में जमा करने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान अपराधियों ने चकमा देकर गाड़ी से कैश निकाल लिए। मौके से फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जहानाबाद में इस तरह का यह पहला मामला नहीं है, कुछ दिन पहले ही उचक्कों ने कंस्ट्रक्शन कंपनी के मुंशी से लगभग पौने दो लाख रुपए ठग लिए थे। पढ़िए पूरी खबर
जानकारी के अनुसार, मखदुमपुर प्रखंड का पंचायत सेवक कार पर सवार होकर 10 लाख रुपए लेकर जमा करने बैंक जा रहा था। इसी दौरान जहानाबाद शहर के अंबेडकर चौक के पास रुक कर वह तिलकूट खरीदने लगा। तभी वहां एक उचक्का पहुंचा और गाड़ी से मोबिल गिरने की बात कह पंचायत सेवक को अपनी बातों में उलझा लिया। जब पंचायत सेवक मोबिल को साफ करने लगा। इतने में उचक्का गाड़ी में रखा रूपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गया।
गाड़ी से रूपयों से भरा बैग गायब देख पंचायत सेवक के होश उड़ गए। आनन-फानन पीड़ित पंचायत सेवक थाने पहुंचा और पुलिस को वारदात की जानकारी दी। नगर थाना की पुलिस ने बताया कि पीड़ित पंचायत सेवक सुनील कुमार ने अपनी गाड़ी से 10 लाख रुपए चोरी होने की जानकारी दी है।