back to top
12 दिसम्बर, 2024
spot_img

पंचायत सेवक की कार से मोबिल गिरने की बात कह अपराधियों ने उलझाया…10 लाख कैश उड़ाया

spot_img
spot_img
spot_img

जहानाबाद में अपराधियों ने एक गाड़ी रखे दस लाख कैश उड़ाकर पुलिस को खुली चुनौती दी है। वारदात शहर के अंबेडकर चौक की है, जहां मखदुमपुर का पंचायत सेवक सुनील कुमार कार से 10 लाख रुपए उड़ा लिए गए। पंचायत सेवक कैश बैंक में जमा करने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान अपराधियों ने चकमा देकर गाड़ी से कैश निकाल लिए। मौके से फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है।

 

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जहानाबाद में इस तरह का यह पहला मामला नहीं है, कुछ दिन पहले ही उचक्कों ने कंस्ट्रक्शन कंपनी के मुंशी से लगभग पौने दो लाख रुपए ठग लिए थे। पढ़िए पूरी खबर

जानकारी के अनुसार, मखदुमपुर प्रखंड का पंचायत सेवक कार पर सवार होकर 10 लाख रुपए लेकर जमा करने बैंक जा रहा था। इसी दौरान जहानाबाद शहर के अंबेडकर चौक के पास रुक कर वह तिलकूट खरीदने लगा। तभी वहां एक उचक्का पहुंचा और गाड़ी से मोबिल गिरने की बात कह पंचायत सेवक को अपनी बातों में उलझा लिया। जब पंचायत सेवक मोबिल को साफ करने लगा। इतने में उचक्का गाड़ी में रखा रूपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गया।

 

गाड़ी से रूपयों से भरा बैग गायब देख पंचायत सेवक के होश उड़ गए। आनन-फानन पीड़ित पंचायत सेवक थाने पहुंचा और पुलिस को वारदात की जानकारी दी। नगर थाना की पुलिस ने बताया कि पीड़ित पंचायत सेवक सुनील कुमार ने अपनी गाड़ी से 10 लाख रुपए चोरी होने की जानकारी दी है।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें