उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में यूपी एसटीएफ (STF) और एसओजी (SOG) को बड़ी सफलता हाथ लगी है। यूपी एसटीएफ और एसओजी ने चालीस करोड़ वाली अंतरराष्ट्रीय रुपये की कीमत की चरस की बड़ी खेप पकड़ी है।
बताया जा रहा है कि इसे दिल्ली ले जाया जा रहा था। मामले में, मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले बिहार के पश्चिम चंपारण के रहने वाले दो तस्करों सूरज कुमार और सूरज चौधरी को थाना सदर बाजार क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल यूपी एसटीएफ और एसओजी पकड़े गए तस्करों से कड़ी पूछताछ करने में जुटी है।
जानकारी के अनुसार, पकड़े गए तस्कर सूरज कुमार उर्फ छोटू और सूरज कुमार बिहार के गांधी नगर के रहने वाले हैं। इनके पास से बीस किलो चरस बरामद हुई है। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में चालीस करोड़ रुपये कीमत बताई जा रही है।
यूपी एसटीएफ को इनपुट मिला था कि बिहार से चरस की एक बड़ी खेप लेकर दो तस्कर यूपी से गुजरने वाले हैं। इसके बाद तस्करों की लोकेशन शाहजहांपुर मिलने पर एसटीएफ ने एसओजी के साथ मिलकर थाना सदर बाजार क्षेत्र के रोडवेज बस स्टैंड से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ के दौरान दोनों तस्करों ने बताया कि, बिहार से दिल्ली चरस लेकर जा रहे थे। दोनों तस्करों को रोडवेज बस के जरिए दिल्ली पहुंचना था। दिल्ली पहुंचकर अक्षरधाम मंदिर के पास मनोज गुप्ता नाम के व्यक्ति को इसकी डिलीवरी देनी थी।
लेकिन इससे पहले ही दोनों यूपी एसटीएफ और एसओजी के हत्थे चढ़ गए। दोनों आरोपी शाहजहांपुर पहुंचकर दूसरी बस का इंतजार कर रहे थे। दिल्ली तक पहुंचाने के बदले दोनों को पचास-पचास हजार रुपये मिलने वाले थे। पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने के बाद जेल भेजेगी।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर सुधीर जायसवाल ने सोमवार को घटना का खुलासा करते हुए बताया कि लखनऊ एसटीएफ को सूचना मिली थी कि भारी मात्रा चरस की तस्करी उसे दिल्ली ले जाया जा रहा है।
एसटीएफ टीम शाहजहांपुर पहुंची और एसओजी टीम के साथ थाना सदर बाजार क्षेत्र में रोडवेज बस स्टैण्ड के पास घेराबंदी कर दो मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से बीस किलो ग्राम चरस बरामद हुई है। पकड़े गए तस्कर सूरज कुमार उर्फ छोटू और सूरज कुमार बिहार के पश्चिम चंपारण के गांधी नगर के रहने वाले हैं।
एएसपी नगर ने बताया कि बरामद चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब चालीस करोड़ रुपये है। बरामद चरस आरोपितों को इनके गांव के ही रहने वाले राम अवतार और हिमांशु ने दी थी जोकि दिल्ली में अक्षरधाम मन्दिर के पास बिहार के रहने वाले मनोज गुप्ता नाम के किसी व्यक्ति को सप्लाई करनी थी।
इसके बदले में आरोपितों को पचास-पचास हजार रुपये मिलने थे। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। फिलहाल दोनों टीमें पकड़े गए तस्करों से इस बात को लेकर कड़ी पूछताछ कर रही है कि इस नेटवर्क में यूपी और बिहार के कौन-कौन लोग शामिल हैं। इस मामले में अभी और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।