
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में बारासगवर थाना क्षेत्र के लालमन खेड़ा गांव में पंखे का करंट लगने से चार मासूम बच्चों की मौत हो गई। चारों आपस में भाई बहन थे। घटना के समय चारों घर पर अकेले थे। उनके माता-पिता खेत में धान (4 innocent brothers and sisters died due to electric shock) की फसल काटने गए थे।
लालमन खेड़ा गांव निवासी किसान वीरेंद्र पासी, पत्नी के साथ खेत में धान की फसल काटने गए थे। घर में बच्चों में मयंक (9), बेटी हिमांशी (8), हिमांशु (6) और मांशी (4) थे। देर शाम खेत से लौटकर दंपती घर पहुंचे, तो चारों एक दूसरे पर पड़े थे और उनके ऊपर पंखा (टेबल फैन) गिरा पड़ा था। सभी बच्चों की मौत हो चुकी थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच कर रही है। पढ़िए पूरी खबर
हादसे में चार सगे भाई बहनों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिवार को बच्चों की मौत की खबर तब हुई जब परिवार देर शाम खेतों में काम कर घर लौटे, जहां बच्चे एक दूसरे के ऊपर पड़े हुए थे। उसके ऊपर टेबल फैन गिरा हुआ था। सभी बच्चों की तब तक मौत हो चुकी थी। हादसे की खबर मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और हादसे की जांच शुरू कर दी।