मई,11,2024
spot_img

बड़ा हादसा, शौचालय टैंक सफाई में घुसे 4 मजदूरों की मौत, एक की हालत नाजुक

spot_img
spot_img
spot_img

सहरसा में शौचालय टैंक सफाई के लिए घुसे पांच लोगों में से चार की मौत हो गई है। वहीं, एक की हालत गंभीर है। सेप्टिक टैंक की सेंटरिंग खोलने के दौरान करंट लगने से यह हादसा हुआ है।

आनन-फानन लोग पांचों घायलों को लेकर पीएचसी पहुंचे, यहां से डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। सदर अस्पताल में चार लोगों को देखने के बाद चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। घटना महिषी थाना क्षेत्र के महिशरो गांव के वार्ड नंबर 10 की है।

जानकारी के अनुसार, कैलाश चौधरी के यहां शौचालय टैंक की सेंटरिंग खोलने का काम मजदूर कर रहे थे। मृतकों में मकान मालिक कैलाश चौधरी, मजदूर शंभु साह, अशरफी साह, सुशील चौधरी शामिल हैं। वहीं एक युवक राज कुमार चौधरी जो कैलाश चौधरी का पुत्र है वह गंभीर हालत में जख्मी है। युवक का इलाज निजी क्लिनिक में चल रहा है।

घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया, कैलाश चौधरी के यहां बन रहे शौचालय की सेप्टिक टैंक का सेटरिंग खोला जा रहा था। सेटरिंग खोलने के लिए पहले एक व्यक्ति टैंक के अंदर घुसा। उसने वहां अंधेरा होने की बात कही तो बांकी लोग बल्ब लेकर अंदर गए। जहां दम घुटने से चारों की मौत हो गई। वहीं, घरवालों का कहना है कि करंट लगने की वजह से सबकी मौत हुई है।

यह भी पढ़ें:  Bihar 4th Phase Lok Sabha Elections| दरभंगा प्रमंडल का Darbhanga और Samastipur...13 मई को मतदान, घमासान, फायर ब्रांड Bihar की 5 सीटें

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें