back to top
1 अक्टूबर, 2024
spot_img

UP Politics का यूटर्न… AMU के वीसी तारिक मंसूर का योगी प्रेम, दिया इस्तीफा

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सोमवार देर रात भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के छह विधान परिषद सदस्यों (एमएलसी) को मनोनीत करने की मंजूरी दे दी। इनमें अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (Aligarh Muslim University) के कुलपति प्रो. तारिक मंसूर और पूर्व कैबिनेट सचिव नृपेंद्र मिश्रा के बेटे साकेत मिश्रा भी शामिल हैं।

इसके बाद आज सुबह अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (Aligarh Muslim University) के वाइस चांसलर तारिक मंसूर (Tariq Mansoor) ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा (aligarh-muslim-university-vc-tariq-mansoor-resigned) दे दिया है।

योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार के ओर से उन्हें उत्तर प्रदेश विधान परिषद (UP Legislative Council) के सदस्य के तौर पर मनोनित किया गया है। प्रोफेसर तारिक मंसूर ने अपना कार्यकाल खत्म होने से कुछ हफ्ते पहले अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

एएमयू के रजिस्ट्रार मो. इमरान ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया है कि विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रोफेसर मोहम्मद गुलरेज़ अगले कुलपति की नियुक्ति तक कुलपति के रूप में काम करेंगे। प्रोफ़ेसर तारिक मंसूर को उत्तर प्रदेश की बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार ने राज्य विधान परिषद के सदस्य के तौर पर मनोनीत किया है। सोमवार रात इसकी आधिकारिक अधिसूचना भी जारी कर दी गई।

मंसूर ने बीती रात विश्वविद्यालय के छात्रों और कर्मचारियों को लिखे एक खुले पत्र में कहा, जैसा कि मैं पद छोड़ रहा हूं, यह आखिरी बार है जब मैं आपको कुलपति के रूप में संबोधित कर रहा हूं। मुझे अच्छे और चुनौतीपूर्ण समय के दौरान छह साल तक संस्थान की सेवा करने का अवसर मिला। उन्होंने इस अवधि के दौरान विशेष रूप से कोविड-19 महामारी से उत्पन्न चुनौतियों का सामना करने के लिए एएमयू समुदाय को धन्यवाद दिया।

सौ सदस्यों वाली उप्र विधान परिषद में छह सीटें रिक्त थीं, जिन्हें मनोनीत करके भरना था। भाजपा नेतृत्व और योगी सरकार ने दो दिन पहले मनोनीत होने वाले छह लोगों की सूची राजभवन भेजी थी। इसके बाद राज्यपाल ने विधिक परीक्षण कराने के बाद सभी छह सदस्यों को विधान परिषद में मनोनीत करने की मंजूरी दे दी। इसके बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी।

इन मनोनीत सदस्यों में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. तारिक मंसूर और पूर्व कैबिनेट सचिव नृपेंद्र मिश्रा के बेटे साकेत मिश्रा के अलावा भाजपा के ब्रज क्षेत्र के पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी, आजमगढ़ के रामसूरत राजभर, भाजपा के वाराणसी जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा और उप्र अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम के अध्यक्ष लालजी प्रसाद निर्मल शामिल हैं।

भाजपा ने विधान परिषद के लिए मनोनीत इन छह सदस्यों में दो को पिछड़े वर्ग से, एक ब्राह्मण, एक दलित, एक वैश्य और एक मुस्लिम समाज से रखा है। वहीं क्षेत्रीय संतुलन के लिए तीन सदस्य पूर्वांचल से हैं, तो ब्रज क्षेत्र से दो और अवध क्षेत्र से एक सदस्य मनोनीत किया गया है।

जरूर पढ़ें

24 घंटे के अंदर Darbhanga Police का बड़ा एक्शन, 3 गिरफ्तार, खंगाला जा रहा Criminal Record

प्रभाष रंजन, दरभंगा | दरभंगा पुलिस ने बहादुरपुर थाना क्षेत्र में हुई मोटरसाइकिल चोरी...

Patna Zoo का New Look Unlocked! रंगीन गेट, फूलों की सजावट और आकर्षक झरने ने जीता पर्यटकों का दिल

पटना। पटना का संजय गांधी जैविक उद्यान (Patna Zoo) अब केवल जानवरों को देखने...

Darbhanga में RAF की ‘चेतावनी ‘ दुर्गा पूजा पर अफवाह फैलाई तो खैर नहीं, अल्फा 114 ए टीम ने लिया पंडालों...

दरभंगा | दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण और भाईचारे के वातावरण में संपन्न कराने के...

Darbhanga में भक्तों की सेवा में लगे स्वास्थ्यकर्मी की बाइक — उड़न छू, जालेश्वरी मंदिर परिसर से गायब हुई ‘बुलेट’

जाले, दरभंगा | जालेश्वरी मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें