मई,21,2024
spot_img

शराब की रोकथाम के लिए बैरिकेटिंग लगाकर आने-जाने वाले वाहनों की जांच कर रहे जवानों पर मौत बनकर टूटा स्कार्पियो, चार होमगार्ड जवानों को रौंदा, एक की मौत, तीन जख्मी

spot_img
spot_img
spot_img

सीतामढ़ी से बड़ी खबर है, जहां  शराब की रोकथाम के लिए बैरिकेटिंग कर आने जाने वाले वाहनों की जांच कर रही पुलिस के जवानों पर स्कॉर्पियो मौत बन कर बरपी। इस घटना में एक होमगार्ड जवान की मौत हो गई। वहीं, तीन अन्य जख्मी हैं। घटना जिले के सीतामढ़ी सोनबरसा पथ एनएच 77 के सोनबरसा थाना क्षेत्र के भूतही ओपी के समीप की है।

जानकारी के अनुसार, बथनाहा थाना क्षेत्र स्थित एनएच-77 पर हैदरा मिल के निकट ड्यूटी पर तैनात एक होमगार्ड जवान सोनबरसा के जमुआहा वार्ड नम्बर एक बनरझुला निवासी जीतू साह को आज अहले सुबह एक स्कार्पियो ने कुचल दिया। इससे उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। 

यह भी पढ़ें:  Muzaffarpur Lok Sabha Election LIVE 🔴| गायघाट में ग्रामीणों का वोट बहिष्कार....बोचहा पहुंचे डीएम, एसएसपी

जानकारी के अनुसार, जिले में उत्पाद विभाग की ओर से शराबबंदी को लेकर काफी सख्ती बरती जा रही है। इसी क्रम में उत्पाद विभाग की ओर से हैदरा मिल के समीप चेक पोस्ट लगा कर जांच की जाती है, जहां चार जवानों की ड्यूटी लगायी गयी थी।

थाना पुलिस की ओर से शराब तस्करी के रोकथाम के लिए सोनबरसा बॉर्डर इलाके से आने वाले गाड़ियों की जांच की जा रही थी। इसी दौरान सोनबरसा की ओर से तेज गति से आ रही स्कॉर्पियो ने सड़क पर रखे बैरिकेटर को तोड़ते हुए भागने लगा। भागने के क्रम में गाड़ी अनियंत्रित हो गई। और पास में खड़े एक होमगार्ड जवान को रौंदते हुए भाग निकली।

सोनबरसा की ओर से आ रही तेज गति से एक स्कार्पियो अनियंत्रित होकर ठोकर मार दिया। जिससे एक जवान की मौत अस्पताल लाने के दौरान ही हो गयी जबकि तीन अन्य जख्मी हो गए।

यह भी पढ़ें:  Bihar Lok Sabha Elections News|Saran Seat News|...5th Phase Voting में हाई प्रोफाइल सीट पर बूथ Capturing की बड़ी Entry

जख्मी बिंदा राय, शत्रुधन सिंह व अरुण कुमार ठाकुर का इलाज स्थनीय पीएचसी में चल रहा है। पुलिस ने घटना स्थल से स्कार्पियो की जब्त कर लिया है। वहीं, ड्राइवर गाड़ी छोड़ फरार हो गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि एक बच्चे को इलाज के लिए सीतामढ़ी अस्पताल लाया जा रहा था। इसी दौरान यह घटना घटी है।

यह भी पढ़ें:  KK Pathak News|Bihar Education Department|सरकारी स्कूलों में 'Mission Daksh Exam', केके का आदेश...कल से

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें