गायघाट, देशज टाइम्स। कटरा प्रखंड मुख्यालय स्थित महाबीर स्थान चौक पर कटरा सरपंच सुधांशु कुमार कुमार के नेतृत्व में थानाध्यक्ष ललित कुमार का पुतला दहन किया गया. हालांकि, इस दौरान थानाध्यक्ष ललित कुमार ने जो कहा है उससे कई सवाल खड़े होते हैं…जब तक इसकी तह तक जाकर तहकीकात नहीं होती है कि कोैन सही बोल रहा है…सरपंच या थानाध्यक्ष तब तक यह कहना कि थानाध्यक्ष की मनमानी है…बेहद मुश्किल है लेकिन फिलहाल लोगों ने गुस्से का इजहार किया है। पुतला फूंका है तो खबर तो बनती है, पढ़िए दीपक कुमार की पूरी खबर
सरपंच ने आरोप लगाते हुए कहा कि थानाध्यक्ष निर्दोष लोगों को नशा पान करने के आरोप में जेल भेज दे रहे हैं. गौरतलब है कि लगभग एक माह पूर्व सरपंच के पिता सुरेंद्र साह को नशा पान करने व बेचने के आरोप में जेल भेज दिया गया था.
थानाध्यक्ष ने कहा कि सरपंच की ओर से सरकार विरोधी नीतियों को हवा देने का प्रयास किया जा रहा है. उनकी ओर से पियक्कड़ों का ग्रुप बनाकर सरकार के समाज सुधार जैसे महत्वाकांक्षी योजना का विरोध करने का प्रयास है.मेरी ओर से नशा पान करने व बेचने वालो के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी
--Advertisement--