साहिबगंज से बड़ी खबर है जहां तालझारी पुलिस ने शुक्रवार की रात तालझारी रेलवे स्टेशन के पास से एक बांग्लादेशी युवक बांग्लादेश के बागेरहाट जिले के मारलिगंज थाना क्षेत्र के खुनदाबेला गांव का रहने वाला नजमुल हलदार को गिरफ्तार किया गया है।
बाद में उसे राजमहल थाने की पुलिस को सौंप दिया गया, जहां उससे पूछताछ की जा रही है।बताया जाता है कि वह तालझारी रेलवे स्टेशन के आउटर के पास गिरा हुआ था। लोगों ने उसे उठाया और पुलिस को सूचना दी। इसी क्रम में पुलिस ने उसे पकड़ा।
जानकारी के अनुसार, ट्रेन में सवार लोगों ने उसे चोर समझ कर धक्का दे दिया, जिससे वह गिर गया। पुलिस को दिए बयान में उसने कहा कि कुछ दिन पहले बांग्लादेश में उसकी मुलाकात सागर नामक एक भारतीय युवक से हुई। उसने बताया कि वह दिल्ली में अच्छा काम दिला देगा। इसलिए उसने 20 हजार रुपए लिए और सिलेट में भारत-बांग्लादेश की सीमा पार करा दिया। वह उसे पहले कोलकाता फिर वहां से दिल्ली ले गया।
युवक ने बताया कि उसके साथ कुछ अन्य युवकों को भी बॉर्डर पार कराया गया था। भारत में पहुंचने पर सागर ने उससे वहां का सिम कार्ड ले लिया और भारतीय सिम कार्ड थमा दिया, जो उसके पास है। दिल्ली में उससे कबाड़ी का काम कराया जाता था। बदले में सौ रुपए प्रतिदिन दिया जाता था। इससे वह नाशुख था और वहां से ट्रेन पकड़ कर लौट रहा था। इसी क्रम में यह घटना हुई।