दीपक कुमार, मुजफ्फरपुर। पंचायताें में याेजनाओ के नाम पर मुखिया, सचिव, एजेंसी से लेकर बीडीओ तक की मिलीभगत से लाखाें का घपला हाे रहा है। ताजा मामला गायघाट प्रखंड की शिवदाहा पंचायत का है।
यहां याेजनाओं में भारी अनियमितता बरती गई और करीब लाखों से ज्यादा का घोटाला किया गया। मामले में पंचायत की उपमुखिया भारती देवी के नेतृत्व में आधा दर्जन से अधिक वार्ड सदस्यों ने डीएम से मिलकर इसकी शिकायत की हैं।
बताया गया कि वैसी एजेंसियाें से स्ट्रीट लाइट खरीदी गई, जाे अस्तित्व में ही नहीं है। इसके लिए बाजार से चौगुना कीमत दिए गए। उप मुखिया भारती देवी ने देशज टाइम्स को बताया कि इस मामले में लोक शिकायत निवारण कार्यालय में भी शिकायत की गई थी।
इसके जांच के लिए टीम भी गठित की गई लेकिन अब तक पूरे मामले का पर्दाफाश नहीं हो सकी है। उनहोंने पूरे मामले में डीएम को आवेदन देकर शिकायत कर जांच कराने की मांग की है।
इधर उपमुखिया भारती देवी ने देशज टाइम्स को बताया कि मुखिया आरटीपीएस काउंटर भी अपने दरवाजे पर चलाते हैं। सभी कर्मी उनके दरवाजे पर बैठकर ही कार्यालय चलाते हैं। इसमें आम जनताओ को परेशानी का सामना करना पड़ता है।