सुपौल जिले के पिपरा थाना क्षेत्र से जुड़ी है, जहां भाजपा के पंचायत अध्यक्ष राजेश मंडल को उनके ही पड़ोसी ने पीट-पीटकर मार डाला है। भाजपा नेता राजेश मंडल की मौत के बाद अब यहां ग्रामीणों का गुस्सा भड़क गया। परिजनों के साथ ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जमकर प्रदर्शन किया है। पिछले चुनाव में राजेश मंडल मुखिया के प्रत्याशी भी रह चुके हैं।
वारदात पिपरा थाना के थुमहा पंचायत अंतर्गत नवटोल गांव में हुआ जहां भाजपा नेता राजेश मंडल की पड़ोसी के साथ जमीन विवाद हुआ था। इसमें राजेश मंडल को पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था। इसके बाद से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसे पटना रेफर कर दिया गया, इस बीच इलाज के क्रम में ही पटना में राजेश मंडल की मौत हो गई।
भाजपा नेता की मौत के बाद अब यहां ग्रामीणों का गुस्सा भड़क गया। ग्रामीण परिजनों के साथ शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्रामीणों की मांग थी कि मामले में आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की जाए।
परिजन शव को लेकर थुमहा बाजार में एनएच 327 ई पर पहुंच गए जहां सड़क को जाम कर दिया। प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी पर अड़ गए। लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर घंटो आवाजाही प्रभावित रखा।
इधर सड़क जाम की सूचना पर पिपरा सीओ रविंद्र चौपाल पिपरा थानाध्यक्ष विनोद कुमार पुलिस बल के साथ जाम स्थल पर पहुंचकर लोगों को समझाया। पुलिस स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास करते हुए ग्रामीणों को समझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।