दीपक कुमार, गायघाट, देशज टाइम्स। गायघाट में भी उत्पाद विभाग एक्शन दिखाना शुरू कर दिया है।चेक पोस्ट बनाकर बैरियर लगाकर सभी वाहनों की जांच की जा रही है दूसरे प्रदेशाें से शराब की तस्करी पर रोक लगाने के लिए पहली बार उत्पाद विभाग ने जिले के बाॅर्डर पर बेनीबाद के रमौली के समीप चेक पाेस्ट बनाया है।
सभी चेक पाेस्ट पर उत्पाद विभाग की ओर से सिपाही से लेकर पदाधिकारी तक की 24 घंटे तैनाती की गई है। चेक पाेस्ट पर तैनात उत्पाद टीम संदिग्ध ट्रक व अन्य वाहन की तलाशी लेगी ताकि मुजफ्फरपुर में शराब की खेप नहीं पहुंचे।
उत्पाद अधीक्षक संजय राय का कहना है कि सभी चेक पोस्ट पर चार सिपाही, दो सैप के जवान और एक जमादार
की तैनाती गई है। टीम हैंड स्कैनर डिवाइस, ब्रेथ एनेलाइजर सहित कई उपकरणों से लैस है। दूसरे जिलों से आने वाले हर एक वाहन पर उत्पाद टीम की विशेष नजर रहेगी।
चेक पाेस्ट पर तैनाती के लिए मुख्यालय से अतिरिक्त 3 इंस्पेक्टर, 9 अवर निरीक्षक, 27 सहायक अवर निरीक्षक, 30 सिपाही और 100 गृह रक्षकों की मांग की गई है। ताकि शराब की तस्करी पर पूरी तरह से लगाम लगाई जा सके। जनवरी से लेकर नवंबर यानी नौ महीनों के भीतर जिला उत्पाद टीम ने लगभग 38 सौ लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि लगभग 18 हजार लीटर विदेशी शराब और 6 हजार लीटर देसी शराब के साथ 45 वाहन जब्त की है।