दीपक कुमार, गायघाट देशज टाइम्स। गायघाट प्रखंड के शिवदाहा तिरसठ में लगभग आधा दर्जन परिवार को पैसा का प्रभोलन देकर धर्म परिवर्तन करने का मामला सामने आया है। पीड़ित में संजू देवी, चनद्रवती देवी, ललिता देवी, संगीता देवी शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने बताया कि दरभंगा जिले के सिमरी में इस संगठन का कार्यालय हैं। रविवार को ही वह पांच आदमी के साथ गांव में आते हैं। उसके साथ तीन पुरूष एवं दो महिलाएं रहती हैं। मध्य विधालय के बगल में एकत्रित होकर आसपास के महिलाओं को बुलाकर धर्म परिवर्तन करने की बात बताते हैं।
पैसे का लालच देकर बना रहे थे ईसाई
जहां स्कूल के बगल में गरीब हिंदू परिवारों को प्रार्थना सभा में बुलाकर उनका धर्मांतरण कराया जा रहा था। यह काम यहां कई दिनों से चल रहा था।लगभग एक साल से यह काम चल रहा था।जब जांच के लिए एजेंसी पहुंची तो आसपास के सभी इलाकों में हड़कंप मच गया। शिवदाहा मुखिया गणेश ठाकुर से पूछताछ किया।टीम उसके बाद 5,6,7,8 वार्डो का वोटर लिस्ट लेकर अपने साथ चली गई।
पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी ईसाई कहते हैं कि दक्षिण पंथी हिन्दू संस्थाएं उनकी प्रार्थना सभाओं को हिंसा के बल पर रोकने की कोशिश करती हैं लेकिन इसके बावजूद पुलिस इसाइयों को ही गिरफ़्तार करती है। ईसाई प्रार्थना सभाओं में हमले इतने बढ़ गए हैं कि अब ये सभाएं खुले में या गिरजाघरों में कम होती हैं।
प्रार्थना सभाएं अब अधिकतर घरों के अंदर आयोजित की जा रही हैं. देश भर के लिए कोई एक धर्मांतरण विरोधी कानून नहीं है. लेकिन आठ राज्यों ने अपने-अपने कानून बनाए हैं जो जबरन धर्मांतरण को रोकने के लिए बनाए गए हैं।
एनआईए की जांच की बात पर दिनभर चर्चाओ का बाजार गर्म
प्रखंड के विभिन्न इलाकों में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एनआईए की टीम आने की चर्चा दिन भर हो रहा था। अखबारों में ख़बर छपने के बाद लोग तरह तरह के चर्चाए कर रहे थे