बख्तियारपुर से बड़ी खबर है जहां, JDU नेता शिव पूजन सिंह से अपराधियों ने करीब साढ़े सात लाख रुपए लूट लिए। मौके से फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार, जदयू नेता शिव पूजन सिंह बख्तियारपुर बाजार स्थित पोस्ट ऑफिस एवं बैंक ऑफ बड़ौदा से रुपए निकालकर बख्तियापुर गांव स्थित अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान हाथ से बाइक सवार लुटेरों ने रुपए भरा थैला छिनकर फरार हो गया।
इस संदर्भ में पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि वह पोस्ट ऑफिस से ₹4 लाख 37हजार 5सौ और बैंक से 3 लाख दोनो जगह फिक्स डिपाजिट का समय पूरा होने पर रुपए निकालकर अपने घर जा रहा था, इसी दरमियान घर पहुंचने से कुछ दूरी पर बाइक सवार दो व्यक्तियों ने मेरा पीछा कर मेरे पैसे से भरा बैग छीन लिया।
इसके बाद मुझे लगा कोई मजाक कर रहा है लेकिन जब मेरे थैले को लेकर भागने लगा तब मुझे एहसास हुआ कि मेरा रुपए भरा थैला लेकर भागने वाला व्यक्ति अपराधी है। इस दरमियान मैंने शोर मचाया लेकिन गली में किसी के नहीं होने से सहयोग नही मिल पाया।
घटना की सूचना मिलने के बाद बख्तियारपुर थाने पहुंच ASP भारत सोनी ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। आरोपी की तस्वीर CCTV कैमरे में कैद हो गई है। जिसके आधार पर उसकी तलाश की जा रही है।