मुख्य बातें: बेनीबाद में मुजफ्फरपुर उत्पाद विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है, जहां एक ट्रक शराब बरामद करते हुए शराब कारोबारियों के नेटवर्क को खंगालना शुरू कर दिया है जो,Darbhanga-Muzaffarpur NH 57 से होकर गुजरती है…
दीपक कुमार, गायघाट। एनएच-57 शराब धंधेबाजों के लिए सुरक्षित जोन बन गया है। इसका खुलासा तब हुआ जब मुजफ्फरपुर उत्पाद विभाग की टीम दरभंगा मुजफ्फरपुर एनएच पर बरूआरी पंजाबी चौक के पास पहुंची।
वहां शबास जाने वाली रास्ते से एक ट्रक को रोका गया। और, उसकी जांच की गई। जानकारी इतनी सटीक थी कि उत्पाद विभाग को सफलता मिल गई। दिखावे के लिए ट्रक के अंदर लकड़ी का रखा था। और, लकड़ी के नीचे 301 कार्टन शराब छिपाकर रखी गई थी। उत्पाद विभाग ने ट्रक को जब्त कर लिया।
उत्पाद पुलिस के अवर निरीक्षक अभिनव कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर ये सफलता हाथ लगी हैं।
हालाकि मौके से धंधेबाज भागने में सफल हो गया है। पकड़े गए ट्रक को शराब समेत ज़ब्त कर ली गई है। ट्रक अबकारी थाने में जब्त कर ले जाया गया है।