मुख्य बातें
अनुमंडल कृषि पदाधिकारी ने कृषि समन्वयक और किसान सलाहकार के साथ की बैठक, कार्यों की समीक्षा
गायघाट, देशज टाइम्स। गायघाट इफको बाज़ार में अनुमंडल कृषि पदाधिकारी पूर्वी शांतनु कुमार ने मंगलवार को पहुंचकर खाद बीज वितरण कार्य का जायजा लिया। इस दौरान अधिकारीयों ने कृषि कार्यालय में सभी कृषि समन्वयक और किसान सलाहकारों के साथ बैठक किया।
इसके साथ ही कृषि समन्वयक और किसान सलाहकार से कई मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान अनुमंडल कृषि पदाधिकारी ने कृषि समन्वयक और किसान सलाहकार की ओर से किए गए कार्यों की समीक्षा भी की गई। इफको एवं आइपीएल यूरिया भी किसान ले सकते हैं। केवल धैर्य बनाए रखने की जरूरत है।
किसान नैनो यूरिया के प्रयोग की आदत डालें। क्षेत्र के किसान 240 रुपये का नैनो यूरिया का छिड़काव आराम से एक एकड़ भूमि में लगी फसलों पर छिड़काव कर रवि की अच्छी उपज प्राप्त कर सकते हैं। कहा कि यूरिया की आपूर्ति फिलहाल कम हो रही है। फिर भी हम प्रयास में लगे हैं कि यूरिया का संकट जल्द दूर हो।
--Advertisement--