back to top
⮜ शहर चुनें
दिसम्बर, 25, 2025

बहन के प्रेमी की हत्या के बाद लाश को टुकड़ों में काटा, कुत्तों को खिलाया…बाकी गंगा में बहाया…

spot_img
spot_img
- Advertisement - Advertisement

नालंदा से बड़ी खबर है यहां बहन के प्रेमी की हत्या के बाद लाश को टुकड़ों में काटा और फिर कुत्तों को खिला दिया। बाकी गंगा नदी में बहा दिया। अब लाश नहीं मिलेगी। यह बात खुद लाश के टुकड़े-टुकड़े करने वाले बाढ़ निवासी शैलेश महतो के बेटे 19 वर्षीय राहुल कुमार ने कबूला है। इस कबूलनामा से पूरे महकमा में हड़कंप है। इसके बाद भड़के लोगों ने राहुल की जमकर पिटाई कर दी। मगर,पुलिस ने उसे बचा लिया तो उसने कई तरह की बातें कबूल कीं। उस कबूलनामे पर पुलिस अब कड़ियां जोड़कर सारी कहानी सामने लाएगी।

- Advertisement -

 

- Advertisement -

जानकारी के अनुसार, नालंदा के बिहार थाना क्षेत्र के सकुनत कला में सुधीर कुमार का बेटा बिट्टू पढ़ाई करता था। वह 15 दिसंबर को घर से निकला तो उसके बाद वह वापस नहीं लौटा। परिजनों को दो दिनों तक कुछ जानकारी नहीं मिली तो 18 दिसंबर को बिहार थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी।

- Advertisement -

 

पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान की मदद से लापता युवक का मोबाइल पटना के बाढ़ निवासी राहुल के पास से बरामद किया। पुलिस ने उस नंबर को सर्विलांस पर लेते हुए कॉल डिटेल खंगाला। आखिरी कॉल डिटेल से यह साफ हो गया कि युवक को कॉल कर किसी ने मिलने के लिए बुलाया था।

 

पुलिस राहुल तक पहुंची तो पूरी कहानी खुल गई। बिट्टू का नानीघर पटना के बाढ़ में है। छह महीने पहले जब वह यहां रहा था तो उसी दौरान राहुल की बहन से उसकी दोस्ती हुई थी। मोबाइल नंबर का आदान-प्रदान होने के बाद लगातार बात होती रही और दोस्ती प्यार में बदल गई। इस बात की जानकारी अपराधी प्रवृत्ति के उसके भाई को लगी तो वह मौके का इंतजार करने लगा।

 

इसी बीच प्रेमिका ने प्रेमी को मिलने के लिए बुलाया तो राहुल बाज़ार में बिट्टू का इंतज़ार करने लगा। बाढ़ निवासी शैलेश महतो के बेटे राहुल कुमार (19) ने कबूला कि उसने अपनी बहन के साथ बिट्टू को देखा तो समझाने के नाम पर बुलाकर साथ ले गया।

 

बिट्टू की हत्या 16 तारीख़ को ही कर दी। गिरफ्तार युवक कभी हत्या कर पूरा शव गंगा नदी में फेंकने की बात कहता तो कभी टुकड़े कर आवारा कुत्तों को खिलाने की बात कह रहा है। कई लोगों की मदद लेने की बात कही: उसने हत्या में कई लोगों की मदद लेने की बात कही है, जिसके कारण लाश को काटकर ठिकाने लगाने की बात पर पुलिस भी ज्यादा ध्यान दे रही है।

 

ऐसे में पुलिस अब यह पूछताछ कर रही है कि उसने लाश के कितने टुकड़े किए, कहां पर किन लोगों की मदद से किए और कहां कुत्तों को खिलाया और गंगा नदी में किस तट पर बहाया।

- Advertisement -

जरूर पढ़ें

Paush Purnima 2026: जानिए कब है यह पवित्र तिथि, महत्व और पूजन विधि

Paush Purnima 2026: एक दिव्य प्रकाश से जगमग होने वाली प्रत्येक पूर्णिमा तिथि हिन्दू...

साल 2026 की सबसे बड़ी रोमांटिक फिल्में: लव, ड्रामा और एंटरटेनमेंट का ट्रिपल डोज!

Romantic Films 2026: बॉलीवुड के गलियारों में इश्क का खुमार एक बार फिर चढ़ने...

बॉलीवुड क्रिसमस: सितारों की चमक, खुशियों का त्योहार और फिल्मी धमाल!

Bollywood Christmas: साल के सबसे चमकीले त्योहार क्रिसमस ने एक बार फिर बॉलीवुड गलियारों...

NCERT Recruitment 2025: एनसीईआरटी में नॉन-टीचिंग के 173 पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

NCERT RecruitmentNCERT Recruitment 2025: एनसीईआरटी में नॉन-टीचिंग के 173 पदों पर भर्ती, ऐसे करें...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें