दीपक कुमार, गायघाट। बरूआरी फीडर से मिल रही बिजली में बारिश, तूफान नहीं आने के बाद भी बिजली गुल रहना आम बात हो गई है। ग्रामीण क्षेत्र में पिछले कई दिनों से लाईट गुल रहो रही है।
ग्राम शिवदाहा, बरैल, बठवाड़ा, महेशवाड़ा, जहांगीरपुर, बरूआरी, बेनीबाद, बलौर समेत अधिकांश गांवों का हाल यही है। रात में कई बार अचानक बिजली गुल हो जाने के बाद सुधार के लिए विभाग दिलचस्पी नहीं दिखाता।
बिजली गुल रहने से दिक्कतें बढ़ गई हैं। ग्रामीणों का कहना है कि फीडर के नजदीकी गांवों में बिजली व्यवस्था अक्सर ठप रहता है। विद्युत विभाग के अधिकारी इस दिशा में ध्यान नहीं देते। विद्युत उपभोक्ता परेशान रहते हैं।
विद्युत विभाग के अधिकारी लोडिंग बढ़ऩे का हवाला देकर अपना बचाव कर लेते हैं। इधर, अधिकारियों ने देशज टाइम्स को बताया कि बेरई पीएसएस का 33 केवी का पटियाशा में तार टूट जाने के कारण बोचहा, बेरई और कटरा पीएसएस का लाइन एक बजे तक चालू होगा।