समस्तीपुर से बड़ी खबर है यहां सोमवार की सुबह अपराधियों ने सेंट्रल बैंक की शाखा में घुसकर 65 लाख रुपए लूट लिए। वैसे, भागने के दौरान एक लुटेरे को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। इसके पास से लूट की कुछ रकम भी बरामद हुई है। आपको याद होगा कि समस्तीपुर में पिछले मंगलवार को ही दो बड़ी लूट की घटना हुई थी। इसमें भोला टॉकीज की संचालिका के घर से 40 लाख की संपत्ति और हीरा ज्वेलर्स से एक करोड़ रुपए से अधिक के गहने लूट लिए गए थे। पढ़िए आज की ताजा खबर
लूट की यह बड़ी घटना रोसरा थाना से जुड़ी है। जहां रोसड़ा सेंट्रल बैंक की एरौत शाखा से अपराधियों ने सोमवार को करीब 11 बजे 65 लाख रुपये लूट लिए। इसके बाद आराम से बाइक से निकल भागे। ग्राहक बनकर घुसे अपराधियों ने वहां बैठे सभी कर्मी को गन प्वाइंट पर कब्जे में ले लिया। पहले काउंटर पर रखे सभी रुपये लिए। इसके बाद चेस्ट में रखे सभी रुपये लेकर चलते बने।
जहां एरौत मुसहरी में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में 5 की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने 65 हजार लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो रहे थे इसी दौरान ग्रामीणों को सूचना मिली और खदेड़ कर एक लुटेरों को पैसों से भरा झोले के साथ पकड़ कर जमकर पिटाई किया है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि झोले में लूट की कितनी रकम है।
इससे पहले लुटेरों ने दो झोले में लूट की रकम इकट्ठा की थी। भागने के दौरान पुलिस उन तक पहुंच पाती, उससे पहले ही ग्रामीणों की नजर उन पर पड़ गई। माना जा रहा है कि एक लुटेरे के पकड़े जाने के बाद बाकि लुटेरों की गिरफ्तारी भी जल्द हो सकेगी।