दीपक कुमार,गायघाट। स्थानीय थाना परिसर में थानाध्यक्ष मोनू कुमार के नेतृत्व में प्रखंड भर के डीजे संचालकों के साथ बैठक की गई। बैठक में थानाध्यक्ष मोनू कुमार ने सभी डीजे संचालकों को स्पष्ट रूप से हिदायत देते हुए कहा कि आगामी 29 जुलाई को मुहर्रम त्योहार के अवसर पर किसी भी हालत में डीजे नहीं बजाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि उक्त निर्देश का पालन नहीं करने वाले संचालकों के विरुद्ध शांति व व्यवस्था भंग करने के आरोप में कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि डीजे बजाने की सूचना मिलने पर डीजे जब्त कर लिया जाएगा।
बैठक में आए डीजे संचालकों को उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि डीजे बजाने का काम किया जा रहा है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। मौके पर पीएसआई अभिलाषा कुमारी, राजद के मीडिया प्रभारी रेहान सेख समेत दर्जनो लोग उपस्थित थे।