संदीप सिंह राठौड़,औरैया, देशज टाइम्स ब्यूरो। उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के बिधूना क्षेत्र में नाना की मृत्यु पर ननिहाल आये युवक की मंगलवार दोपहर बाद नदी में नहाते समय पानी में डूबने से मौत हो गयी। युवक को तैरना नहीं आता था।
आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि युवक के नदी के पानी में डूबने की जानकारी होने पर परिजन व रिश्तेदार उसे नदी से निकालकर सीएचसी बिधूना ले आये जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
युवक की मौत से परिजनों व रिश्तेदारों में कोहराम मच गया। परिजनों युवक का बिना पोस्टमार्टम कराये शव घर वापस ले गये।
जानकारी के अनुसार जनपद मैनपुरी शहर के गोला बाजार निवासी विक्रम सिंह (22 वर्ष) पुत्र धर्मपाल की कोतवाली बिधूना क्षेत्र के गांव रठगांव में ननिहाल थी। नाना मूलचंद्र का सोमवार को निधन हो जाने के कारण विक्रम परिजनों के साथ रठगांव आया था।
विक्रम मंगलवार को दिन में लगभग 3 बजे रिश्तेदारी के एक युवक के साथ रठगांव के समीप से निकली अरिंद नदी में नहाने गया था। उसे तैरना नहीं आता था।
नदी में नहाते समय विक्रम अचानक गहरे पानी में चला गया। और, डूबने लगा। विक्रम को पानी डूबता देख साथी यूवक वहां से भाग गया। जब विक्रम काफी देकर तक घर न पहुंचा तो उसका भाई लक्ष्मण व मौसी बेटा शिवम खोजबीन करते हुए गांव के बहार नदी के किनारे पहंचे। जहां पर विक्रम की चप्पल आदि पड़े होने पर लक्ष्मण व शिवम ने नदी के पानी में घुसकर तलाश की। तो उन्हें विक्रम नदी के पानी में डूबा मिला।
दोनों भाइयों ने मिलकर विक्रम को नदी से बाहर निकाला। इसके बाद उसे आनन-फानन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना लेकर पहुचे। जहां पर डाक्टरों ने युवक को देखते ही मृत घोषित कर दिया। विक्रत की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
मृतक के मामा के लड़का अमन ने बताया कि मेरे बाबा के निधन पर यह लोग घर आये। आज जब विक्रम काफी देर तक घर नहीं आया तो उसकी तलाश की गयी वह नदी में डूबा मिला। विक्रत किन कारणों से नदी में डूबा जानकारी नहीं है।
बताया कि विक्रम का परिवार मैनपुरी का रहने वाला है। लेकिन वर्तमान में पंजाब रह रहा है। बाबा के निधन पर यह लोग पंजाब से ही आये थे। वहीं म्रतक के भाई लक्ष्मण ने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। और शव को घर ले गये।
कोतवाली प्रभारी ललित कुमार ने बताया कि युवक की नदी के पानी में डूबने से मौत की जानकारी मिली है। बताया कि परिजनों ने पोेस्टमार्टम कराने मना मना कर दिया और शव को घर ले गये हैं।