हिमाचल से बड़ी खबर है जहां बिहार के पश्चिम चंपारण के नरकटियागंज के कुंडीलपुर गांव के हरिनंदन राम (42) की हिमाचल प्रदेश के ऊना में गोली (Laborer from Bihar shot dead in Himachal Pradesh) मारकर हत्या कर दी गई।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
जानकारी के अनुसार, हरिनंदन को मंगलवार की रात संत प्रकाश नामक उद्योगपति ने गोली मार दी, जिसे वहां की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हरिनंदन उसकी चावल मिल में काम कर रहा था। वारदात के बाद आरोपी संत ने शव को ठिकाने लगाने की कोशिश भ्ज्ञी की लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को गाड़ी समेत पंजाब के नंगल के नजदीक स्थित फ्लाई ओवर के नीचे से बरामद कर लिया।
वहीं आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्याकांड में इस्तेमाल किया गया हथियार भी पुलिस के कब्जे में लिया जा चुका है। बताया जा रहा है कि उद्योगपति और कामगार के बीच आधी रात को मामूली कहासुनी हो गई। इसके बाद इलाके में हड़कंप का माहौल कायम हो गया है।
बताया जाता है कि चावल तैयार करने के समय उसमें जौ के दाने आने के कारण उद्योगपति ने पहले उसे हिदायत दी। फिर पिटाई शुरू कर दी। इसी क्रम में अपनी रिवाल्वर से गोली मारकर हरिनंदन की हत्या कर दी। इस सूचना मिलने पर उसके परिवार में मातम छा गया। वह पिछले चार-पांच वर्षों से वहां औद्योगिक क्षेत्र टाहलीवाल की चावल मिल में मजदूरी कर रहा था।
वहीं, इस घटना को लेकर पिता लक्ष्मी राम ने बताया कि वह इकलौता पुत्र था, उसी की कमाई पर पूरा परिवार आश्रित था। हरिनंदन को तीन पुत्र चुलबुल कुमार, संदेश कुमार और संजीत कुमार और दो बेटियां मंजूषा कुमारी और प्रियंका कुमारी हैं।
सभी संतानों में मंजुषा सबसे बड़ी करीब 17 साल की है, उसकी शादी पुरैनिया गांव में तय की गई थी। अगले साल उसे बेटी की शादी करनी थी, जिसके लिए हरिनंदन लगातार मेहनत मजदूरी में लगा रहता था। अब बेहद गरीब परिवार के इकलौते कमाऊ बेटे की मौत से उन पर संकट छा गया है।
हरिनंदन राम पिछले कई साल से चावल मिल में मजदूरी किया करता था। चावल तैयार करने के समय उसमें जौ के दाने आने के कारण उद्योगपति ने पहले उसे हिदायत दी। फिर पिटाई शुरू कर दी। इसी क्रम में अपनी रिवाल्वर से गोली मारकर हरिनंदन की हत्या कर दी।